India News (इंडिया न्यूज),Viral Video Realty : इन दिनों सोशल मीडिया पर जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक का एक वीडियो। इस वीडियो में एनालेना बैरबॉक किसी एयरपोर्ट पर अपने प्लेन से उतरते हुए नजर आ रहीं है। वायरल वीडियो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में प्लेन से उतरते हुए जर्मनी की विदेश मंत्री को कुछ हद तक कन्फ्यूज दिखाया गया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक चीन पहुंची तो उनके स्वागत के लिए वहां पर कोई नहीं था। इसकी वजह से एनालेना बैरबॉक हैरान और शर्मिंदा हो गईं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि उनके स्वागत के लिए सिर्फ कुछ ही लोग मौजूद हैं, और यह स्थिति देखकर वह परेशान लग रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स की तरफ से दावा किया गया है कि वायरल वीडियो चीन नहीं बल्कि मलेशिया का है। वहीं जर्मनी के दूतावास की तरफ से भी इस संबंध में जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि वीडियो मलेशिया का है।

चीन नहीं, मलेशिया का है वीडियो

जर्मनी के दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि ये वीडियो चीन नहीं बल्कि मलेशिया का है। दूतावास की तरफ से बताया गया है कि एनालेना बैरबॉक की यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए थी और यह वीडियो मलेशिया का है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन संस्थागत रूप से इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब वह चीन पहुंची थीं और एयरपोर्ट पर अपने प्लेन से उतर रही थीं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फ्लाइट से नीचे उतरते ही जर्मनी की विदेश मंत्री कन्फ्यूज दिखाई दीं। दावा है कि वीडियो उनके चीन दौरे का है और वह इस बात से परेशान हैं क्योंकि उनका सम्मान जनक तरीके से स्वागत नहीं हुआ। जब उन्होंने देखा कि एयरपोर्ट पर कोई चीनी अधिकारी नहीं है और ना ही कोई स्पेशल व्यवस्था की गई है तो वह भ्रमित हो गईं।

वो IPS जो बन गए थे राधा, साड़ी पहन के जाते थे ड्यूटी, करते थे 16 शृंगार, जानें अब कहां हैं?

यूजर्स कर रहे कमेंट

जर्मनी की विदेश मंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इसपर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कोई मंत्री की खिंचाई कर रहा है। तो कुछ ने चीन की आलोचना की। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कूटनीति के हिसाब से चीन का रवैया ठीक नहीं है। एक ने लिखा कि जिस तरह जर्मनी की विदेश नीति है, उस हिसाब से बहुत अच्छी व्यवस्था है। एक ने लिखा कि शायद वह इसी की हकदार थीं। एक अन्य ने लिखा कि विदेश मंत्री ने शायद चीन के साथ अपने रिश्तों को खराब कर चुकी हैं।

आखिरी सांसे गिन रहा शख्स ने अस्पताल के बिस्तर पर गाया गाना, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक