India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बाल पकड़कर उसे सड़क पर कई थप्पड़ मारे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर लड़की को बचाया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक पीड़िता के बाल पकड़कर उसे पीटता हुआ नजर आ रहा है। कई यूजर्स ने ट्वीट कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक एक लड़की के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार रहा है। वीडियो में कुछ लोग भी वहां खड़े नजर आ रहे हैं। तभी एक युवक आता है और लड़की को छुड़ाकर आरोपी युवक को वहां से भगा देता है। इसी बीच वहां खड़े कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।

Viral Video : हिजाब से तंग आकर लड़की ने उतार फेके कपड़े, यूनिवर्सिटी से वायरल हुई अश्लील वीडियो, हिल गया ये मुस्लिम देश

वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो दादरी थाना क्षेत्र के ओमेक्स ग्रीन सोसायटी का है। आरोपी सूर्या भड़ाना द्वारा अपनी महिला मित्र की पिटाई करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। युवक और लड़की पहले से परिचित हैं और कॉलेज में साथ पढ़ते हैं। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

बच्ची को जबरदस्ती दबोच रहा था ये आदमी, लीक हुए वीडियो से खुली पोल, देख कर अंदर तक सिहर गए लोग