India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सर्दियों के मौसम में देशभर में 48 लाख से ज्यादा शादियां होनी हैं और इन पर करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस शादी के सीजन में विदाई के भावुक पलों से लेकर मंडप और स्टेज पर मजेदार घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी को भी दूल्हे पर तरस आ सकता है।
वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे हैं। लेकिन दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडित जी पर है। वह अपने दोनों हाथ गालों पर रखती है और पंडित जी को प्यार से देखने लगती है, जैसे वह मंत्रोच्चार में नहीं बल्कि किसी रोमांटिक सीन में खोई हुई हो।
शर्मिंदा हो गया पंडित
दुल्हन की इस मासूम हरकत से पंडित जी भी पिघल जाते हैं और हल्की मुस्कान के साथ शरमा जाते हैं और अपना सिर नीचे कर लेते हैं। यह नजारा देखकर दूल्हा और बाराती अजीबोगरीब स्थिति में फंस जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, “लगता है दुल्हन शादी की जगह पंडितजी से इम्प्रेस हो गई!” वहीं किसी ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा, “पंडितजी, सावधान! शादी में दूल्हे की जगह आपको हां कहना पड़ सकता है!”
यूजर्स ने मजे लिए
इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है और अब तक इसे लाखों व्यूज और हजारों कमेंट मिल चुके हैं। ऐसी अनोखी घटनाएं बताती हैं कि शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि कई मजेदार पलों से भरी एक यादगार यात्रा भी है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मजेदार वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “अब अगर पंडितजी हैंडसम हों, तो कोई भी उनसे प्यार कर लेगा!” वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे तो दूल्हे को रोज देखना है, मैं तो जी भरकर पंडितजी को देखता हूं।”