India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Security: किसी भी देश के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मुखिया होते हैं और उनकी सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक देश पर बहुत बुरा असर डाल सकती है। वैसे तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास होती है, लेकिन जब प्रधानमंत्री किसी दौरे पर होते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की भी होती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी गांव के दौरे पर थे। जिस दौरान कोई आईपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ बढ़ना चाहता है। हालांकि वो काफी दूर खड़े होते हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी गांव के दौरे पर हैं। तभी कोई आईपीएस अधिकारी पीएम मोदी के करीब आना चाहते हैं। शायद वो अधिकारी प्रधानमंत्री के नजदीक जाना चाहते हो, लेकिन एसपीजी कमांडों ने उसे ऐसा आंख दिखाया कि, दूर खड़े नजर आए। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, एसपीजी कमांडों उसे बहुत देर तक घूरते रहते हैं। हालांकि, ये प्रधानमंत्री की सुरक्षा की वजह से था। जब पीएम मोदी आगे बढ़ जाते हैं तब वो एसपीजी कमांडों भी आगे बढ़ जाते हैं।

पैसे लेकर महामंडलेश्वर बनाने का आरोप, ममता कुलकर्णी विवाद में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का चौंकाने वाला खुलासा

कैसा होता है प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा?

आपको  जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कई लेयर होते हैं। पहले लेयर में एसपीजी बॉडीगार्ड होते हैं। इसके अलावा, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी कमांडो भारत का सबसे विशेष और विशिष्ट बल है, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। एसपीजी कमांडो का सुरक्षा घेरा चार स्तर का होता है। पहले स्तर में टीम पीएम की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होती है। इस टीम में 24 कमांडो तैनात होते हैं।

आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं कमांडों

इन कमांडो के पास FNF-2000 असॉल्ट राइफलें होती हैं। इसके अलावा इनके पास सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दूसरे अत्याधुनिक हथियार होते हैं। प्रधानमंत्री किसी भी जगह की यात्रा के दौरान बुलेट प्रूफ कार में सफर करते हैं। इस काफिले में 2 बख्तरबंद गाड़ियां चलती हैं। पीएम के साथ चलने वाली 9 हाई प्रोफाइल गाड़ियों में एक एंबुलेंस और जैमर भी होता है। इस काफिले में एक डमी कार भी चलती है। पीएम के साथ उन कारों और काफिले में करीब 100 जवान शामिल होते हैं।

Udit Narayan ही नहीं इन सितारों के Lip-Kiss ने भी खड़ा किया था बखेड़ा, एक को तो 17 साल लगाने पड़े कोर्ट के चक्कर