India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया पर हम लाखों वीडियोज़ देखते है लेकिन कुछ वीडियो ऐसी होती है जिनको हम बार-बार देखते है और बार-बार अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते या कुछ को देखकर तो हमारा खुद पर कंट्रोल ही नहीं रह पाता है कि ये हुआ तो हुआ क्या? या वीडियो में दिखने वाला ये इंसान बोल क्या रहा है भाइया ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है जिसने सोशल मीडिया को हिला कर ही रख दिया हो मानो।

जी हाँ! हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो देखने को मिला जिसने सबको हँसा-हंसा का कर लोट-पोट ही कर दिया हो मानो। इस वीडियो में जो महिला नज़र आ रही है उसका पहनावा जितना देसी है उनकी बातें भी किसी देसी तड़के से कम नहीं। उनके साथ सवाल पूछने वाली एक एंकर की आवाज़ भी सुनने को मिलती है जो उनसे पूछती है कि अगर आप KBC यानि सोनी टीवी का प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति जीत जाती हैं तो आप उस धन राशि यानि 7 करोड़ का क्या करेंगी जिसमे वह बेबाक देसी महिला कहती है कि, “हम एक बढ़िया सा सब्जी का ठेला खोल लेंगे”! जी हाँ आपने सही सुना 7 करोड़ जैसी बड़ी धनराशि से ये महिला एक सब्जी का ठेला खोलने की बात करती हैं।

गंगा नदी की तेज लहरों की चपेट में आई 4 साल की मासूम, मां रही फिर भी रील बनाने में मशरूफ, वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी!

खोलूंगी सब्जी का ठेला, नहीं करुंगी काम?

इतना ही नहीं जब एंकर ने आगे पूछा कि क्या सच में आप इतनी बड़ी धनराशि से एक सब्जी का ठेला खोल लेंगी तो वह महिला फिर एक बेबाकी से कहती है कि ‘हाँ खोल लेंगे’। इसके बाद एंकर अपने दूसरे सवाल पर आती है वो कहती है कि काम करना छोड़ देंगी आप तो इसपर महिला कहती है की हाँ फिर हमको काम करने की क्या जरुरत तो एंकर कहती है हमारे घर भी नहीं करेंगी आप? इस पर महिला कहती है “हाँ आपके घर कर लेंगे”

ताजमहल घूमने आए इस मुस्लिम कपल ने मंदिर में कर डाला ऐसा काम, खौल उठेगा हिन्दुओ का खून?

महिला का ये बेबाक अंदाज़ सोशल मीडिया पर लोगो को इस कदर पसंद आया की ये देखते ही देखते इतना वायरल हो गया और लोगो का इसपर रियेक्ट करना अबतक बंद नहीं हो रहा है।