India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का क्रेज अपने चरम पर है। लोगों में आईपीएल का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच आईपीएल के 18वें सीजन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(आरसीबी) को ट्रॉफी जीतते हुए देखने के लिए फैन की आंखें पथरा गई है। इस बीच एक फैन ने अजीबोगरीब एक्सपीरियंस किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का आरसीबी के गुडलक वाला 100 से ज्यादा पोस्टर शहर के अलग-अलग कोनों में चिपका दिए। जिसमें आरसीबी की जीत के लिए लोगों द्वारा पैसे भेजने लगे।
दरअसल, उस लड़के ने अपने अकाउंट का क्यूआर कोड आरसीबी के गुडलक वाले पोस्टर के साथ शहर के अलग-अलग कोनों में चिपका दिया। फिर क्या था, लोगों द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पैसा भेजा जाने लगा, कोई दस, कोई बीस तो कोई सौ रुपये डोनेट करने लगे। इससे आप आरसीबी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा सकते हैं। और इस बात से ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोग आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जीतता हुआ देखने के लिए कितने बेताब है। इसके बाद इस लड़के ने बसों से लेकर ऑटो पर भी क्यूआर कोड चिपका दिए। जिससे उस लड़के ने दिन भर में 1200 रुपये कमा लिए। इस चीज से आप देश में क्रिकेट के क्रेज का अंदाजा लगा सकते हैं।
Viral Video (आरसीबी के गुडलक के लिए चिपकाये अपने अकाउंट के क्यूआर कोड, कुछ ही देर में हो गया मालामाल)
View this post on Instagram
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सार्थक सचदेवा नाम के यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट में अपलोड किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और करीब 6 हजार लोगों ने कमेंट किया है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। आरसीबी ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और उनके 14 अंक हैं। आरसीबी के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है। और आईपीएल की अंक तालिका में आरसीबी तीसरे स्थान पर काबिज है। प्लेऑफ की रेस में अब तक बनी हुई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है। लेकिन आरसीबी एक बार भी ट्रॉफी जीत नहीं पाई है।