India News (इंडिया न्यूज), Today Viral Video: देश काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है। एक ऐसा ही वीडियो पंजाब के फिरोजपुर का सामने आया है। जिसमें एक बच्चा घर में अनाज न होने के कारण भूखा स्कूल चला गया। बच्चे ने रात को खाना नहीं खाया और न ही सुबह स्कूल जाने से पहले उसे घर पर खाना मिला। फिरोजपुर के गांव सैदे के नोल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से जब टीचर ने उसके होमवर्क के बारे में पूछा तो बच्चे ने जो जवाब दिया उससे टीचर भावुक हो गए।
इस वायरल वीडियो में बच्चा यह कहता हुआ नजर आता है कि, घर में आटा नहीं था, भूख के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर सका और सुबह भी घर से भूखा ही स्कूल आया। ये शब्द सुनते ही टीचर की आंखें नम हो गईं, उन्होंने बच्चे को गले लगाया और खाना खिलाया। बच्चे ने जब यह बात कही तो उसकी सारी बातें कैमरे में कैद हो गईं। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई समाजसेवी बच्चे के घर मदद के लिए पहुंचे हैं। गांव सैदे के नोल में जब अमृत की मां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा सच बोल रहा है। घर में आटा नहीं था और वह रोटी नहीं बना सकती थी। उसने पड़ोसियों से आटा भी मांगा था, लेकिन नहीं मिला। अमृत खाली पेट स्कूल गया था।
अमृत के पिता तजिंदर सिंह ने बताया कि, खेत में स्प्रे करते समय उसकी आंखों में दवा लग गई थी और उसकी आंखों की रोशनी कम हो गई है। उस दिन वह मजदूरी करके देर रात घर आया तो दुकानें बंद थीं। वह आटा नहीं खरीद सका। वह रोज कमाता है और रोज खरीदकर खाता है। कई बार उसे काम नहीं मिल पाता। इस बीच शिक्षक लखविंदर सिंह ने वीडियो बनाने के मकसद के बारे में बताया कि, अमृत जिसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है। और वह नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। वह सुबह सभी बच्चों का होमवर्क चेक कर रहे थे। जब अमृत से उसके होमवर्क के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह खाली पेट रहने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाया और अभी भी वह घर से रोटी खाए बिना ही स्कूल आया है।
बच्चे की यह बात सुनकर शिक्षक की आंखों में आंसू आ गए। शिक्षक ने बच्चे का वीडियो बनाया। उन्होंने बच्चे को खाना खिलाया। शिक्षिका ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट किया, ताकि कोई दानी व्यक्ति परिवार की मदद कर सके। शिक्षिका ने बताया कि वीडियो देखने के बाद कई समाजसेवियों ने अमृत के परिवार से संपर्क किया है।
Adani Group: ग्रुप कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों में दाखिल नवीनतम…
खोखली हड्डियों को फिर लोहे जैसा मजबूत बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये…
India News (इंडिया न्यूज)Nalanda News: बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग में एक लड़की से…
Viral Video: आगरा में ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटकों ने हो रही परेशानी और प्रवेश…
Diabetes से लेकर Cholesterol तक का कट्टर दुश्मन है सर्दियों में मिलने वाली ये हरी…
मामूली विवाद के बाद पति को आया इतना गुस्सा, पत्नी से जुड़ी हर प्यारी चीज…