India News(इंडिया न्यूज), Viral Videos: रोजाना कोई न कोई न ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है जिसमें कुछ अनोखी हरकत देखने को मिलती है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर बढ़ जाती है। इसी बीच एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप हंसते रह जाएंगे। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स लड़कियों की मदद के लिए पहुंचा था मगर और मुसीबत में डाल गया। आइए इस खबर में आपको दिखाते हैं वो वीडियो।

Nawazuddin Siddiqui के भाई Ayazuddin Siddiqui को किया गया गिरफ्तार, इस वजह से मामला हुआ दर्ज

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार लड़कियों के वीडियो खूब ध्यान खींचते हैं। ज्यादातर वीडियोज में उनकी टक्कर दूसरी गाड़ियों से बजती नजर आती हैं। ना चाहते हुए भी स्कूटी सवार लड़कियों की टक्कर किसी ना किसी से हो ही जाती है। कुछ वीडियो में तो रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों में भी वे टक्कर मारती नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार दो लड़कियों से साथ बड़ा हादसा हो जाता है। इसमें दोनों नदी किनारे जा रही सड़क पर गिर पड़ती है फिर मदद करने आए शख्स ने दोनों को और मुसीबत में डाल दिया।

लड़कियों की मदद करने आया था

सोचिए आप किसी मुसीबत में हैं और फिर कोई मदद के लिए आ जाए मगर उसकी मदद से आपकी राहें और मुश्किल हो जाए तो कैसा लगेगा। इसी तरह का दृश्य इस वीडियो में नजर आ रहा है। आप देखेंगे कि जैसे ही स्कूटी सवार लड़कियां सड़क पर गिरती हैं एक शख्स भागे-भागे उनकी मदद के लिए पहुंचता है। दोनों लड़कियां खुद को संभालती हैं ऐसे में शख्स उनकी स्कूटी को उठाने लगता है मगर उसने गलती से एक्सीलेटर ऐंठ दिया फिर क्या था स्कूटी सहित बंदा नहर में कूद गिर पड़ा। सामने का नजारा देख लड़कियों ने अपना माथा पीटना शुरू कर दिया।

रियल टाइम में होगा अब Youtube Videos का अनुवाद, Microsoft लाया बेहतरीन फीचर-Indianews

लोगों ने किया रिएक्ट

स्कूटी सवार लड़कियां एक तो पहले ही मुसीबत में फंसी हुई थीं और मदद करने आए शख्स ने उनकी मुसीबतों को और बढ़ा दिया। इस नजारे को देख लोग कह रहे हैं कि ऐसा मदद करने वाला किसी को नहीं मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये आदमी मदद करने आया था या बदला लेने।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘गई भैंस पानी में।