इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Virat Kohli): भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने खेल के साथ अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए काफी लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि उनके चाहने वालों की संख्या सोशल मीडिया पर दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. ऐसे मेंं विराट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है.
कि अब विराट कोहली बहुत जल्द एक रैप सांग में नजर आएंगे. दरअसल, विराट रॉयल चैलेंज के ब्रांड एम्बेसडर हैं और यह रैप सांग उन्होंने अपने इसी ब्रांड के लिए शूट किया है. इस गाने में विराट के साथ भारत के मशहूर रैपर डिवाइन और उनके साथ गायिका जोनिता गाँधी नजर आएँगी. इस रैप सांग का टाइटल ‘नया शेर’ रखा गया है.विराट का यह रैप सॉन्ग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
इस मौके पर विराट कोहली ने कहा, “मैं हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जो कभी भी मैदान पर या बाहर बोल्ड विकल्प लेने से नहीं कतराता। मैं वही रवैया अपनाता रहता हूं, जिसने मुझे वह बनने में मदद की, जो मैं हूं।”
विराट कोहली का रॉयल चैलेंज के लिए बनाये रैप सांग की वीडियो नीचे देखे
Also Read: अपनी जरूरत और कंफर्ट के हिसाब से खरीदना चाहिए हैलमेट