Vivek Agnihotri On Siddhaanth Surryavanshi Death: टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को निधन हो गया है। जिम में वर्कआउट के दौरान 46 वर्ष के एक्टर को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई है। उनके निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उनके निधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर बॉडी बिल्डिंग के इस पागलपन को खतरनाक बताया है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया सवाल
आपको बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट करने के दौरान गिर पड़े और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बहुत दुखद बताया है। साथ ही कुछ सवाल भी उठाए हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि “ये बहुत ही दुखद और खतरनाक है, बॉडी बिल्डिंग का पागलपन बिना किसी मेडिकल सलाह के बहुत ही खतरनाक है। हाईपर जिमिंग नया शब्द है जो कि इंस्टाग्राम के कारण और चर्चा में है। इस पर रोक लगाना या कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। समाज को सोचना पड़ेगा। सिद्धांत ओम शांति।”
वर्कआउट के दौरान इन कलाकारों की मौत
जानकारी दे दें कि इस साल काफी सारे एक्टर्स ने वर्कआउट के दौरान मौत को गले लगा लिया है। जिसमें मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार और दीपेश भान जैसे कई अभिनेता शामिल हैं। जिसके बाद सिद्धांत वीर सूर्यवंशी भी एक्सरसाइज के दौरान इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। बता दें कि सिद्धांत अपने पीछे पत्नी एलेसिया राउत और दो बच्चे छोड़ गए हैं।