इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
volunteers save baby monkey video viral सैकड़ों सालों से इंसान और जानवरों के बीच युद्ध जारी है । इंसानों से अपने आशियाने बनाने के लिए बेजुबान जानवरों के आशियानों को तोड़कर बेघर कर दिया। अपने फ़ायदे के लिए हम जानवरों को मारते आए हैं । न जाने कितने जानवर दुनिया से इंसानों की वजह से विलुप्त हो गए।
(volunteers save baby monkey video viral : People donated life to the baby monkey stuck to the dead mother’s body)
लेकिन, दूसरे ही तरफ़ इंसानों द्वारा अपनी जान पर खेलकर जानवरों को बचाने के कई वीडियोज़ हमने देखे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। एक बंदर के बच्चे को बोतल से दूध पिलाते कुछ इंसानों का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया।
IAS सुप्रिया साहू ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक बंदर का बच्चा एक इंसान की गोद में बैठा दूध पीता नज़र आ रहा है। IAS साहू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बेसैंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी के वॉलंटियर्स ने एक बंदर के बच्चे को बचाया। ये बंदर का बच्चा अपनी मृत मां से चिपका हुआ था।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube