ट्रेंडिंग न्यूज

Volvo EX30: वोल्वो ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, 480 किमी है रेंज

India News (इंडिया न्यूज़), Volvo EX30नई दिल्ली: स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी साल के अंत तक चीन में झांगियाकौ सुविधा में इसकी प्रोडक्शन शुरू कर देगी। वहीं कार की डिलीवरी अगले साल से शुरू की जाएगी। शुरुआत में वोल्वो EX30 ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड और यूरोप मे बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

वोल्वो लाइनअप में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार

Volvo EX30, PC- Social Media

EX30 वोल्वो की लाइनअप में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। यह केवल 3,4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ सबसे तेज भी है। वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्स30 4.23 मीटर लंबी है। यह XC40 रिचार्ज से लगभग 20 सेमी कम है। इस एसयूवी में आज तक के किसी भी वोल्वो मॉडल का सबसे छोटा कार्बन फुटप्रिंट भी है। हालांकि इसमें सेफ्टी की कोई कमी नहीं है।

लुक और डिजाइन

वोल्वो EX30 कंपनी के पेरेंट फर्म जीली के एसईए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उपयोग पोलस्टार 4 और स्मार्ट 1 के लिए भी किया जाता है। इसमें वोल्वो के सिग्नेचर ‘थॉर हैमर’ हेडलाइट्स के साथ क्लोज-ऑफ ग्रिल भी दिए गए हैं। इसमें 18-20 इंच एलॉय व्हील हैं। कार को पांच कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें लाइकेन से प्रेरित एक नया कलर मॉस येलो भी शामिल है।

इंटीरियर

Volvo EX30 interior, PC- Social Media

इस कार का इंटीरियर वोल्वो के पारंपरिक डिजाइन फॉर्म में आएगा। डैशबोर्ड पर लगा 12.3-इंच वर्टिकली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट वोल्वो के गूगल बेस्ड सिस्टम पर चलता है। यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। EX30 में एक फुल वाइड होम ऑडियो-स्टाइल साउंडबार डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इस कार में सेंटर डैशबोर्ड ग्लोवबॉक्स-स्टाइल मल्टी-फंक्शन सेंटर कंसोल और इसके पीछे एक रिमूवेबल स्टोरेज बॉक्स भी मिलेगा। इन सभी चीजों को बनाने के लिए अलग-अलग तरह के रिसाइकल्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

पावरट्रेन और बैटरी

वोल्वो EX30 में तीन पावरट्रेन और दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए गए हैं। एंट्री-लेवल वेरिेंट, सिंगल मोटर वर्जन में 51 kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ रियर-माउंटेड 271hp मोटर मिलेगा। इसमें 342km प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है।

इसके सिगल मोटर पावरट्रेन को एक्सटेंडेड रेंज फॉर्म में भी पेश किया जाएगा। यह 69kWh निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) का उपोग करके 6km/kWh की दावा की गई रेंज को 474km तक बढ़ा सकता है। टॉप-स्पेक ट्विन मोटर परफॉर्मेंस मॉडल में भी इसी बैटरी का उपयोग किया गया है। यह 427hp का कंबाइंड आउटपुट देने में सक्षम है।

इनसे होगा मुकाबला

वोल्वो की EX30 एसयूवी का मुकाबला जीप एवेंजर ईवी से होगा, जिसमें स्टेलेंटिस-निर्मित 54kWh की बैटरी होगी। यह WLTP साइकिल के अनुसार 400 किमी की रेंज दे सकती है। हालांकि जीप का दावा है कि ड्राइविंग परिस्थितियों के आधार पर इसमें 550 किमी तक की रेंज मिल सकती है। इसकी बैटरी को 100kW केबल से 24 मिनट में 20-80 प्रतिसत तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – ट्विटर की राह पर फेसबुक और इंस्टाग्राम, अब वेरिफाइड अकाउंट के लिए देने होंगे पैसे

DIVYA

Recent Posts

ट्रंप को लेकर बाबा बंगा ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी, सच हुआ तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मच जाएगी तबाही

India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…

40 mins ago

शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदवृद्धि की मांग, भोपाल में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…

50 mins ago

PM Modi का पावर देख डर गया भारत के आतंकियों को पनाह देने वाला, मान ली अपनी गलती…फिर करने लगा यह काम

India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…

53 mins ago

मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल

मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल

1 hour ago