India News (इंडिया न्यूज), Viral video: अक्सर आपने फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाते और बड़े-बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तराखंड में फायर ब्रिगेड की टीम इन सब कामों के साथ-साथ अपने अफसरों के घरों में भी पानी की टंकियां भरती है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल फायर ब्रिगेड की टीम आईपीएस अभिलेखागार के आवास पर पानी की टंकियां भरती नजर आ रही है। जब लोगों ने टीम से पूछा कि क्या आप लोग आईपीएस अभिलेखागार के घर की टंकियां भी भरते हैं, तो वहां मौजूद किसी भी युवक ने कोई जवाब नहीं दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आईपीएस अर्चना त्यागी के बंगले पर रखे पानी के टैंकों को दमकल की गाड़ियों से भरते नजर आ रहे हैं। आईपीएस अर्चना त्यागी का आवास देहरादून के ईसी रोड पर है। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने इसे सरकारी सिस्टम की मनमानी बताया तो कुछ ने पूछा कि क्या फायर ब्रिगेड आग बुझाने के साथ-साथ इस तरह का काम भी करती है?
Kanwar Yatra: मुगल इमारत पर गंगा जल चढ़ाने आई महिला, बोली ‘सपने में आए थे भगवान शिव’
डेढ़ महीने पुराना वीडियो- चीफ फायर ऑफिसर
इस बीच देहरादून के चीफ फायर ऑफिसर बहादुर यादव ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं है। यह डेढ़ महीने पुराना है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अर्चना त्यागी के बंगले में पानी भरने की खबर गलत है। हमारी टीम को सूचना मिली थी कि आईपीएस अर्चना त्यागी के बंगले के आसपास गैस लीक हो रही है। इसी सूचना पर टीम को भेजा गया था।
महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी
वहीं, फायर ब्रिगेड कर्मियों से बात करते हुए एक शख्स ने पूछा कि अगर इस दौरान कहीं आग लग गई तो क्या होगा। क्या आप आग बुझाने जाएंगे या अपने साहब के बंगलों की टंकियां भरते रहेंगे। आपको बता दें कि आईपीएस अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की डीजी रैंक की पुलिस अधिकारी हैं।