Kajal Pisal: टीवी के सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर एक खबर सामने आ रही है। शो से फैंस के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। दरअसल, ये खुशखबरी ‘दयाबेन’ से जुड़ी हुई है। मेकर्स जल्द ही शो में दयाबेन की एंट्री करने वाले हैं। लेकिन शो के मेकर्स ने अब ये क्लीयर कर दिया है कि दयाबेन को शो में लाने के लिए वह कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। दयाबेन के रोल को निभाने के लिए एक्ट्रेस काजल पिसल को लेकर खबरें सामने आ रही थीं।
आपको बता दें कि खबर आ रही थी कि जल्द ही शो में दयाबेन का किरदार निभाते हुए काजल पिसल नजर आएंगी। मगर एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया है कि वह शो के मेकर्स ने उन्हें कोई फोन ही नहीं किया है। जबकि एक्ट्रेन से इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। बता दें कि आखिरी बार काजल पिसल शो ‘सिर्फ तुम’ में नजर आई थीं। जिसके बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आने की खूरें सामने आई थीं। मगर उन्हें इस रोल के लिए फाइनल नहीं किया गया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजल पिसल ने बताया कि “हां, अगस्त के महीने में मैंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। मैं उस समय इसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं केवल ऑडिशन के लिए ही गई थी। मुझे रोल मिला नहीं था। कुछ भी मेरे और मेकर्स के बीच फाइनल नहीं हुआ था। ऑडिशन देने के बाद मैंने मेकर्स के फोन का बहुत समय तक इंतजार किया, लेकिन फोन नहीं आया। मुझे लग गया था कि मेरा सिल्केशन नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ प्रोडक्शन हाउसेस और कास्टिंग डायरेक्टर्स के मन में यह था कि मैं दयाबेन का रोल निभाने वाली हूं, इसलिए उन्होंने मुझे काम के लिए अप्रोच नहीं किया।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मुझे इस बात का अहसास तब हुआ, जब कुछ लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या मैं तारक मेहता में दयाबेन का रोल कर रही हूं। क्या मैंने वह शो साइन कर लिया है। मैं उन सभी को इस इंटरव्यू के जरिए बताना चाहती हूं कि मैंने शो साइन नहीं किया है। मेकर्स ने मुझे ऑडिशन के बाद अप्रोच ही नहीं किया। मैं नए शोज देख रही हूं। अगर कोई किरदार मेरे मुताबिक रहे तो मुझे फोन करें।”
जानकारी दे दें कि काजल पिसल टीवी जगत का एक जाना-माना नाम हैं। कई टीवी सीरियल्स में वह दिखाई दे चुकी हैं। जिसमें ‘नागिन 5’, ‘कुछ इस तरह’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘उड़ान’ आदि कई शोज शामिल हैं। टीवी के अलावा काजल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाना चाह रही हैं।
Also Read: एलन मस्क का एक और कटाक्ष, कहा- ‘अच्छा लगता है जब Twitter पर Twitter की शिकायत…’
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…