पश्चिम बंगाल: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि को भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.बीजेपी ने आज यानि शनिवार को अखिल गिरी को आलोचना की और उन्हें बर्खास्त करने की मांग भी की।
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफ़ी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि गिरि के बयान के लिए सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माफी मांगे औरसाथ ही ये बात भी स्पष्ट करें कि किसके इशारे पर उन्होंने इस तरह की ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘अभद्र’ टिप्पणी की।

मुंडा ने ये बात भी कही कि अखिल गिरि ने 10 करोड़ से अधिक आदिवासियों की भावनाओं को आहत किया है और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को भी अपने बयानों से चोट पहुंचाई है।

आपको बता दें कि मंत्री अखिल गिरि का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, इस वायरल हुए 17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि “राष्ट्रपति के रूप” के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के वायरल होते ही देश के दिग्गज नेताओं और प्रवक्ताओं ने अखिल गिरि को निशाने पर लेना शुरू किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेने वाला एक मंत्री ऐसे आपत्तिजनक बयान देता है, देश की प्रथम महिला का अपमान करता है तो उसे निश्चित रूप से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

वायरल वीडियो में मंत्री गिरि ने क्या कहा

राज्य के सुधार गृह मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता अखिल गिरि शुक्रवार देर शाम नंदीग्राम के एक गांव में रैली में पहुंचे थे,इस रैली में उन्होंने कहा, “उन्होंने (भाजपा) कहा कि मैं अच्छा नहीं दिखता हूं। हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते। हम (भारत के) राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?”

इस टिप्पणी के बाद मंत्री की खूब आलोचना हुई जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी।