India News (इंडिया न्यूज़),WhatsApp Tips: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जहां अब वो अनचाही कॉल्स को आसानी से रिजेक्ट कर सकते है। जिसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने हाल ही में Silence unknown callers को जारी कर दिया है। जिससे यूजर्स को अज्ञात कॉन्टैक्ट से स्पैम कॉल को साइलेंट करने की अनुमति मिल जाती है। ये कॉल आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं गए नंबरों से भी हो सकते हैं। इस सुविधा की घोषणा पिछले सप्ताह की शुरुआत में की गई थी, और अब इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के मोबाइल एप के लिए व्हाट्सएप के स्टेबल वर्जन में उपलब्ध कर दिया गया है।
जानिए क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर
मिली जानकारी के अनुसार साइलेंट अननोन कॉलर फीचर को व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर के तौर पर पेश किया गया है। जिसके बारे में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि, इस फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल से निजात मिलेगा। नए फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमेटिक साइलेंट किया जा सकता है। इसके साथ आपको बतातें चले कि, साइलेंट अननोन कॉलर फीचर में यूजर्स को रिंग टोन की जगह केवल नोटिफिकेशन मिलता है। हालांकि, यूजर्स बाद में इन कॉल्स को कॉल टैब में देख सकते हैं। यदि आप अपने व्हाट्सएप कॉल पर अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंट मोड पर रखना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर
व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp एप को ओपन करना है।
एंड्रॉयड यूजर्स तीन-डॉट ऑप्शन पर क्लिक करके ‘सेटिंग्स’ तक पहुंच सकते हैं, जबकि आईफोन यूजर्स ‘सेटिंग्स’ मेनू तक पहुंचने के लिए गियर आइकन का चयन कर सकते हैं।
सेटिंग में से आपको प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना है।
यहां आपको एक नया फीचर ‘कॉल्स’ का दिखाई देगा।
अब कॉल्स ऑप्शन पर टैप करें और ‘Silence unknown callers’ ऑप्शन को ऑन कर दें।
इसके बाद यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको केवल एक नोटिफिकेशन आएगा।
इन कॉल को आप कभी भी कॉल टैब में देख सकते हैं।
ये भी पढ़े
- दिल्ली में नौकर कमल की हत्या मामले में दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
- मुर्गी का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बिजली विभाग का छापा बड़ी, चोरी पकड़ी गई