आज जहां लोग इंटरनेट की दुनिया में खो से गए हैं वहां कुछ ऐसे App हैं जो लोगों के जिवन का अहम हिस्सा बन गया है उन्ही ऐपों में WhatsApp का नाम भी शामिल है।बता दें WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि WhatsApp यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए लगातार नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. कंपनी ऐप का सपोर्ट भी कई डिवाइस के लिए खत्म करती है. WhatsApp इस साल भी कई डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को खत्म कर रहा है.

सपोर्ट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को सिक्योरिटी और फीचर्स अपडेट नहीं मिलते हैं. बाद में फोन पर वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देता है. इस बार 49 फोन्स के लिए सपोर्ट को खत्म किया जा रहा है. इसमें एंड्रॉयड फोन के साथ आईफोन्स भी शामिल हैं.रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 के बाद इन फोन्स को वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. Apple iPhone 5, iPhone 5c पर भी इसका सपोर्ट खत्म हो जाएगा. ऐसे में अगर आप इन फोन्स का इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं तो इसको अपडेट करने का समय आ गया है.

हालांकि, ये काफी पुराने फोन्स हैं, इस वजह से काफी कम लोग इनका इस्तेमाल कर रहे होंगे. इसके अलावा एंड्रॉयड 4 पर चलने वाले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है. इसमें कई सैमसंग के फोन्स भी शामिल हैं.ये पहली बार नहीं है जब किसी फोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रहा है. कंपनी पहले भी पुराने फोन्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म करती आई है. 2 दिन बाद इन फोन्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा.

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सपोर्ट होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. आपको फिलहाल जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स और अपडेट्स नहीं मिलेंगे. लेकिन, आने वाले समय में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा.