India News (इंडिया न्यूज), Kirana Hills Pakistan: पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के किराना हिल्स हमलों की खूब चर्चा हो रही है। खबर है कि भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, जहां पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों से लैस है। आज (सोमवार) सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियार वाले केसोरिया किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों में यह जानने की होड़ मच गई है कि आखिर किराना हिल्स क्या है, कहां स्थित है और क्या वाकई पाकिस्तान अपने सभी परमाणु हथियार यहीं रखता है।
ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना सरगोधा के किराना हिल्स में स्थित है। दरअसल, किराना हिल्स में भूमिगत सुविधा सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है। यह लगभग 70 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। पूरे इलाके पर पाकिस्तानी सरकार का कब्जा है। कहा जाता है कि यह इलाका किसी भी संकट से पूरी तरह सुरक्षित है। सड़क, रेल और हवाई परिवहन इसके जरिए सीधे जुड़े हुए हैं। स्थानीय भाषा में इसे ब्लैक माउंटेन कहा जाता है, क्योंकि इसकी जमीन पथरीली और भूरी है। यह इलाका रबवा कस्बे और सरगोधा शहर के बीच में है।
Kirana Hills Pakistan
सरगोधा एयरबेस से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित किराना हिल्स में एक भूमिगत सुविधा है। इस जगह के बारे में दुनिया को तब पता चला जब 1990 में अमेरिका के सैटेलाइट ने पाकिस्तान के आस-पास के इलाके से फिल्टर टेस्ट की जानकारी हासिल की। हालांकि, जब अमेरिका ने आर्किटेक्चर बनाया तो इस टेस्ट को रद्द कर दिया गया। लेकिन अभी भी एक खतरनाक खतरा बना हुआ है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार छिपा रखे हैं। किराना हिल्स को अगर ऑफलाइन देखा जाए तो यहां हरे और भूरे पहाड़ों के बीच कुछ दुर्लभ चीजें देखने को मिलती हैं।
पाकिस्तान से बात सिर्फ Pok और आतंकवाद पर ही होगी, PM मोदी की दो टूक, अमेरिका को दे दिया सीधा इशारा
दुश्मन का दौरा इसलिए साल 1983 से 1990 के बीच पाकिस्तान ने 24 साल बाद यहाँ कोडनेम किराना-I के तहत गंभीर परमाणु परीक्षण किए. ये असली परमाणु परीक्षण नहीं थे, बल्कि उनके घटक थे. इस दौरान इस इलाके में गुप्त रूप से सुरंगें बनाई गई थीं. डीप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने यहां कम से कम 10 सुरंगें बनाई हैं। पाकिस्तान ने ये सुरंगें सैटेलाइट से बचने के लिए बनाई हैं।