होम / White Hair In Young Age: कम उम्र में बालों का सफेद होना चिंता का है कारण, 25 से 30 की उम्र में परेशानी का ज्यादा प्रकोप

White Hair In Young Age: कम उम्र में बालों का सफेद होना चिंता का है कारण, 25 से 30 की उम्र में परेशानी का ज्यादा प्रकोप

Simran Singh • LAST UPDATED : April 12, 2023, 2:33 pm IST

White Hair In Young Age: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति खुद की सेहत पर कभी ध्यान ही नहीं दे पाता। वही गलत खानपान और रहन-सहन की वजह से उसके शरीर में कई बीमारियां घर बना लेती है और आजकल बालों का सफेद होना भी एक मुख्य बीमारी का कारण बन चुका है। जो 25 से 30 साल की उम्र में हो रहा है। वैसे तो उम्र बढ़ने पर बालों का सफेद होना संभावित माना जाता है लेकिन कम उम्र में बालों का सफेद होना चिंता का विषय बन सकता हैं।

बाल सफेद होने का असल कारण

जब मनुष्य का शरीर तनाव से गुजरता है। तो उसके अंदर सेल्स कम पैदा होते हैं। जो हेयर कलर को बदलने के जिम्मेदार होते हैं। वही एक और स्टडी में दावा किया गया है कि स्ट्रेस के कारण सेल्स रीजेनरेट नहीं होते। जिससे बॉडी रेडिएशन छोड़ती है और बाल सफेद हो जाते हैं। इसके साथ ही चेहरे पर भी एजिन दिखने लगती हैं।

केमिकल भी हो सकते हैं मुख्य कारण

कहा जाता है कि केमिकल का लगातार इस्तेमाल करना भी बालों को सफेद करने का कारण बन सकता हैं। कम उम्र में ही गंजापन आना केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से होते हैं। इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना इस प्रक्रिया को रिवर्स कर सकता हैं।

सफेद बाल होने से कैसे रोके

कई डॉक्टर का कहना है कि जब हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से बाल सफेद हो जाते है तो इसका इलाज किया जा सकता है। अगर बालों के सफेद होने का कारण पता चल जाएगा तो दवाइयों के द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना अति आवश्यक होता है। इसके साथ ही स्प्रे लोशन जैसी चीजों से भी बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है लेकिन लोशन को लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हैं।

 

ये भी पढ़े: गर्मियों के मौसम में इन चटनियां को उठाए लुत्फ, सेहत के लिए भी होती है लाभदायक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.