इंडिया न्यूज:(Lock Upp 2) छोटे पर्दे पर आने वाला कंगना रनौत का विवादित रियलिटी शो, “लॉक अप” के सीजन 2 के आने की सुगबुगाहट जैसे ही बिग बॉस 16 खत्म हुआ है वैसे ही शुरू हो गया है। इसके साथ ही लॉक अप शो के फैंस इस बात को लेकर ये जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि इस बार कंगना अपने अत्याचारी खेल में किसे टॉर्चर करने वाली हैं।

“बिग बॉस 16” के इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर खान के अलावा कई और टॉप कंटेस्टेंट्स को लॉक अप सीजन 2 में आने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, मीडिया को दिए गए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुम्बुल और निमृत ने यह बात क्लियर कर दिया है कि वे दोनों यह शो नहीं करने वाली हैं। इसके साथ ही बता दें सीजन 2 के लगभग सारे ही कंटेस्टेंट्स के नामों पर मुहर लग चुकी है। इस लिस्ट में जो ताजा नाम सामने आए है, वो सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर यानी जेठालाल का दिल और क्रश यानी बबीता जी है।

अब जेठालाल का क्या होगा?

दरअसल बता दें, जेठालाल की पत्नी दयाबेन तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से काफी सालों से लापता है। ऐसे में अगर जेठालाल का दिल और क्रश यानी बबीता जी भी शो छोड़ देगीं तो जेठालाल का क्या होगा? क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन लॉक अप सीजन 2 में दिखाई देगी। वहीं इस खबर के आने के बाद इस पर मुनमुन दत्ता ने कंगना के ‘लॉक अप 2’ में एंट्री करने से साफ इनकार कर दिया है। मुनमुन  का कहना है कि उनका कोई मूड नहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने का और वो फिलहाल किसी भी रियलिटी शो में नहीं जा रही हैं।

कब होगा ऑनएयर?

बता दें, बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और टीवी क्वीन यानी एकता कपूर ने “लॉक अप” के फैंस का इंतजार खत्म करते हुए जल्द ही दूसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाली हैं। क्योंकि ‘लॉक अप 2′ की प्रीमियर डेट सामने आ गई है। जी हां लॉक अप’ का दूसरा सीजन अगले महीने यानी अप्रैल में शुरू होगा और जल्दी ही आपको शो का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा। साथ ही बता दें इस बार ओटीटी के साथ-साथ टीवी चैनल एमटीवी पर भी शो टेलीकास्ट किया जाएगा।

इस बार एक नहीं बल्कि दो जेलर आएंगे नजर

दरअसल सीजन 1 की तरह ही इस साल भी लॉक अप 2 को कंगना रनौत ही होस्ट करेगी लेकिन सीजन1 में जहां सिर्फ करण कुंद्रा ही जेलर थे। वहीं, इस बार शो में एक नहीं बल्कि करण कुंद्रा के साथ-साथ रुबीना दिलैक दूसरी जेलर हो सकती हैं। वहीं इस साल कंटेस्टेंट्स में उमर रियाज, सौंदर्या शर्मा और फेमस रैपर एमवीए बंटाई, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी हो सकते है। लेकिन फिलहाल अभी तक शो मेकर्स के तरफ कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: क्रिश्चियन डीओर फैशन शो में अनुष्का-विराट ने ढहाया कहर