India News (इंडिया न्यूज),Layoffs: एक युवती की शादी की रस्में चल रही थीं। रिश्तेदार और मेहमान इस खास मौके का खूब लुत्फ उठा रहे थे। लेकिन तभी दुल्हन को अपने फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आता है, जिसे सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं। यह मैसेज उसके बॉस ने भेजा था, जिसने युवती की जिंदगी में ऐसा मोड़ ला दिया जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएगी।
इन दिनों अलग-अलग कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं है कि आज जो नौकरी उनके पास है, वह कल रहेगी या नहीं। ब्रिटेन की इस युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसकी शादी के दिन बॉस ने मैसेज भेजकर कहा- तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।
युवती ने यूट्यूब पर द बेन एस्किन्स शो में इस कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए कहा, मैं अपनी शादी का लुत्फ उठा रही थी। सभी खुश थे। लेकिन एक व्हाट्सएप मैसेज ने मेरी जिंदगी के सबसे बड़े और खास दिन को बर्बाद कर दिया। वह मैसेज बॉस का था।
शादी के ही दिन नौकरी से निकाली गयी युवती
लड़की ने शो में बताया कि बॉस और पूरे ऑफिस को उसकी शादी के बारे में पता था, लेकिन फिर भी बॉस ने उसे शादी के दिन मैसेज भेजा। इसमें लिखा था, मुझे उम्मीद है कि तुम शादी का लुत्फ उठा रही हो। तुमने अच्छा समय बिताया होगा। लेकिन इसके बाद जो कुछ भी लिखा था, उसे पढ़कर लड़की का चेहरा पीला पड़ गया। उसमें लिखा था, कंपनी ने तुम्हें नौकरी से निकाल दिया है। सारी जानकारी तुम्हारी पर्सनल ईमेल आईडी पर भेज दी गई है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
व्हाट्सएप ग्रुप से भी निकाला
लड़की का कहना है कि उसने लोगों के बधाई संदेश पढ़ने के लिए मोबाइल हाथ में लिया था, लेकिन बॉस का मैसेज पढ़कर वह चौंक गई। उसने ईमेल चेक किया तो उसमें लिखा था कि वह कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, इसलिए उसे नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही उसे कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से भी निकाल दिया गया। हालांकि, लड़की का कहना है कि उसे पहले कभी नहीं बताया गया कि उसका काम अच्छा नहीं है।
Rain In Delhi: भीषण गर्मी के बाद दिल्ली में बारिश-Indianews