INDIA NEWS (DELHI): चेन्नई के सड़क पर गड्ढों की तादात के कारण नागरिको को हो रही है परेशानी ,कल एक गड्ढे की वजह से सड़क दुर्घटना में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गयी।
इस दुर्घटना के बाद चेन्नई की प्रशासन का एक्टिव हो गयी है। घटना के बाद दुर्घटना वाले इलाके में गड्ढे ताबड़तोड़ भरे जा रहे है। उस महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम शोभना था।
पूनमल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के मदुरवोयल के इलाके में हुई सड़क दुर्धटना
दरअसल, पूनमल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के मदुरवोयल के इलाके में सड़क दुर्धटना में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गयी। इस घटना के बाद उस इलाके में प्रशासन की काम में तेजी आ गई है। प्रशासन ने इलाके के सभी गड्ढे को भर दिया है।
वह महिला इंजीनियर स्कूटर पर सवार हो कर जा रही थी। उस महिला के सामने से एक ट्रक आ रही थी। ट्रक बहुत तेज रफ़्तार में थी। स्कूटर सवार महिला को गड्ढों से बचने की कोशिश करते समय ही ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
शोभना के साथ उसका भाई भी स्कूटर पर सवार था
दुर्घटना के बाद इलाके में ख़राब सड़क और उसपे बने गड्ढों को ठीक करने का काम स्थानीय प्रशासन ने किया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर सवार एस. शोभना को गड्ढों से बचने की कोशिश के दौरान टक्कर मार दी ।
जिसके तुरंत बाद उस महिला की मौत हो गयी। पुलिस के आला अधिकारियो ने मीडिया को बताया कि इससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। जिसका नाम एस. शोभना था।
इस हादसे के दौरान इंजीनियर शोभना का भाई भी उसी स्कूटर पर सवार था, शोभना का भाई अभी घायल है। उसको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है अभी उसकी हालत गंभीर है। चेन्नई में इस घटना के बाद विपछ के नेता इस सरकार पर सवाल उठा रहे है।