India News (इंडिया न्यूज),Viral news:‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर दिया’। ये शब्द एक शख्स के हैं जो पुलिस की वर्दी पहने अपनी पत्नी से कह रहा है। इतना ही नहीं, वह अलमारी से 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां निकाल रहा है और उन्हें दिखाकर कह रहा है कि ये अवैध पैसा है। यह घटना कब और कहां हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे खूब देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो में पति-पत्नी के बीच काफी बहस और छीना-झपटी भी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अवैध पैसे को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा’।
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की पोल खुल गई। इस वायरल वीडियो में शख्स वीडियो रिकॉर्ड करते हुए महिला से कह रहा है कि, ‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर दिया’। इस दौरान महिला यह भी कह रही है कि, ‘वैसे तो आदमी को हर चीज अवैध लगती है’। वीडियो में नोटों की कई गड्डियां भी दिखाई दे रही हैं। इस घटना के वायरल वीडियो पर लोगों की राय बंटी हुई है. हम इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. पति और पत्नी का यह वायरल वीडियो आज एडवोकेट जॉनी अंबेडकरवादी नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है.
वीडियो को अब तक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, यूजर्स की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “यह आदमी बहुत ईर्ष्यालु है. पत्नी कमा रही है.. उसे पीने नहीं दे रही है. इसलिए ऐसा कर रहा है”. एक और यूजर लिखता है कि, “ऐसे पुलिस अफसरों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए”. तीसरा यूजर लिखता है कि, “बात पैसों की नहीं है…बहुत से लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं लेकिन ये लड़ाई क्यों हो रही है. आप इस बारे में क्यों नहीं सोचते. अपने घर की बात सोशल मीडिया पर डालने से कहीं न कहीं जिंदगी तलाक की कगार पर आ जाती है”. इस घटना का वायरल वीडियो एक्स पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
पुलिस ने मारे स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर
सूरमा हॉकी क्लब, जिन्होंने पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण में बिरसा…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…
भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…