World Most Expensive Bag: दुनिया का 21 वां सबसे महंगा बैग, जाने क्या है कीमत

इंडिया न्यूज़:(World Most Expensive Bag) महिला और बैग दोनों ही एक साथ बिल्कुल ठीक बैठते हैं। जैसे कि चाय और बिस्किट। बैग महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने में एक अहम भूमिका निभाता है। अपना पसंदीदा बैक पास होना एक अलग ही कॉन्फिडेंस पैदा करता है। उसके ऊपर से एक अच्छा डिजाइंस मिल जाए तो बात ही कुछ और है। बैग को अपने आउटफिट के साथ मैच करना सालों पुराना ट्रेड चलता रहा है और आज के समय का ट्रेड तो यह है कि अपने आउटफिट से बिल्कुल हटके बैग ले ताकि बैग की खुबसुरती और खिल के आती हैं और साथ ही महंगा बैग अलग से नजर आ सके यह भी जरुरी हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के 21वें सबसे महंगे बैक के बारे में बताएंगे।

फेंडी: बी बैग – $27,700

The Most Expensive Bags 2017: Fendi B Bag

फेंडी डिजाइंस अच्छे से जानते हैं कि बैग की असली पहचान क्या हैं। वास्तव में एक मूल फेंडी बैग का मालिक होना दुनिया भर में सभी का सपना है। वैसे तो यह बैग 27,700 डॉलर की कीमत चुकाने के बाद मिलता है अगर भारतियें रुपए में बताए तो 22,76,325.06 तक की है। बावजूद इतने महंगे होने के बाद भी यह एख बहुत ही लोकप्रिय बाग में शामिल है। इस बैग की डिजाइंस में सफेद भेड़ की खाल और काले मगरमच्छ समेत विभिन्न डिजाइंस मौजूद है।

 

ये भी पढ़े: गीले बालों में कंघी करना कितना सही, जानिए क्या है कंघी करने का सही तरीका?

SHARE
Latest news
Related news