इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, yami gautam): साल 2012 में विकी डोनर मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों ‘के दिलों में एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर के किस्से सुनाए, साथ ही बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर होने वाली परेशानियों पर खुलकर बातें की हैं.

यामी ने कहा कि एक दौर था, जब वो इंडस्ट्री छोड़ देना चाहती थीं. जब उन्हें लगने लगा था कि यहां सिर्फ दिखावे को ही इंपॉर्टेंट दिया जाता है. यामी ने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले सिस्टम पर बात की और कहा,’एक प्वाइंट आता है, जब आपको दिल से कोई चीज बुरी लगती है. ये किसी इंसान के लिए गुस्सा नहीं है, बस मैं अपनी बात शेयर कर रही हूं.’

एक वक्त था, जब ये सब खलता था

यामी ने कहा, ‘करियर के शुरुआती दिनों में इस तरह की फीलिंग से हर किसी का सामना होता होगा. मैं कोई मोर्चा नहीं बुलंद करना चाहती या ये कोई मुहीम नहीं है, हर किसी का एक फेज होता है. यामी कहती हैं, ‘जैसे अवॉर्ड फंक्शंस होते हैं, उसी तरह ये भी चलता है, लेकिन एक एक्टर की तरह आप सोचते हो कि अरे यार उस इंटरव्यू में मुझे भी होना चाहिए था, लेकिन आपको बुलाया ही नहीं गया. अब भले ही मुझे बुलाया जाता है, लेकिन मैं उस दौर की बात कर रही हूं, जब मैंने शुरूआत की थी. अब मैं एक सुरक्षित इंसान हूं, लेकिन एक वक्त था, जब ये सब बहुत खलता था.’

Also Read: जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार, जानें किस दिन रिलीज होगा विजय की ‘वरिसु’ का ट्रेलर