India News (इंडिया न्यूज़), Yash Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर यश चोपड़ा ने दुनिया को रोमांस करना सिखाया, लेकिन खुदकी मोहब्बत की कहानी पूरी नहीं लिख पाए। हम बात कर रहे है मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा की, जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। यश चोपड़ा भले ही हम सब को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन हर दिल आज भी उनकी रोमांटिक फिल्मों के जादू से बच नहीं सकता है।
बड़े पर्दो पर यश चोपड़ा ने जिस तरह प्यार के फूल खिलाए, और असल जिंदगी में भी वह काफी रोमांटिक रहे है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि हम सब को रोमांस का पाठ पढ़ाने वाले यश चोपड़ा की खुदकी मोहब्बत अधूरी रह गई थी।
60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस मुमताज ने लाखो दिलों पर राज किया, जिनमें यश चोपड़ा भी शामिल रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो मुमताज के दीवानों की कतार में यश चोपड़ा भी शामिल थे। लेकिन मुमताज खुद भी यश चोपड़ा से बेपनाह मोहब्बत करती थीं। दोनों का इश्क इस कदर परवान चढ़ा था कि उन्होंने प्यार में साड़ी हदे पार करने की कसम तक खा ली थी। लेकिन अफ़सोस यह मोहब्बत कभी पूरी नहीं हो सकी।
ऐसा कहा जाता है कि यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में अभिनेत्री सायरा बानो के साथ मुमताज को भी साइन किया था। इस फिल्म में सायरा बानो लीड रोल में थीं, और मुमताज साइड हीरोइन थीं। इश्क में पागल चोपड़ा ने मुमताज के लिए इस फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग रखा, और यहाँ तक की उनका किरदार इस कदर सजा दिया कि वह लीड एक्ट्रेस के सामने किसी भी तरह से कम न लगे। इसी फिल्म के बाद एक्ट्रेस मुमताज ने लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू कर दिया।
यश चोपड़ा और मुमताज के रिश्ते की बात जब उनके के बड़े भाई बीआर चोपड़ा को मालूम चली तो वह शादी के लिए तैयार हो गए। दोनों की बात करने के लिए वह मुमताज के घर भी गए थे, लेकिन बात नहीं बन सकी। असा कहा जाता है कि उस समय मुमताज का करियर काफी बुलंदियों पर था, जिसकी वजह से उनके घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए। इसी वजह से दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया था।
यश चोपड़ा एक एग्जाम देने दिल्ली आए थे, जहां एक दोस्त के जरिये से उनकी मुलाकात पामेला सिंह से हो गयी। लेकिन उस वक्त पामेला ने यश चोपड़ा में थोड़ा भी इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था, लेकिन यश चोपड़ा पामेला पर फिदा हो गए थे। और कुछ दिन बाद बीआर चोपड़ा और उनकी धर्मपत्नी दिल्ली पहुंचे और पामेला के पैरेंट्स से दोनों के लिए बात की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यश चोपड़ा और पामेला एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए।
13 अक्टूबर 2012 के दिन यश चोपड़ा को डेंगू हो गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं दिख रही थी। 21 अक्टूबर को यश चोपड़ा के मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से उनका निधन हो गया और वह इस दुनिया को और हम सबको हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…