India News (इंडिया न्यूज़), scolding service: आपने दुनिया में कई तरह की रेंटल सर्विस के बारे में सुना होगा। कुछ लोग सामान किराए पर देते हैं, कुछ जानवर किराए पर देते हैं। कुछ लोग तो दूसरों के घरों की देखभाल के लिए भी रेंटल सर्विस शुरू कर रहे हैं। लेकिन, आपने कभी नहीं सुना होगा कि एक अमेरिकी फर्म किस तरह की रेंटल सर्विस दे रही है। यहां न गर्लफ्रेंड दी जाती है, न ही माता-पिता, बल्कि एक अलग तरह का इंसान दिया जाता है। साउथ चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी कंपनी कुछ ऐसे लोगों को काम पर रख सकती है, जिनका काम सिर्फ डांटना होता है। ये लोग उन लोगों को सबक सिखाते हैं, जिन्होंने उन्हें काम पर रखने वाले को डांटा है और खुद वो व्यक्ति भी उनसे कुछ नहीं कह पाता।
OCDA नाम की इस फर्म को इसी साल कैलिमर व्हाइट नाम के एक व्यक्ति ने लॉन्च किया है, जो पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर रह चुके हैं। इस फर्म द्वारा दी जाने वाली डांट-फटकार सेवा का नाम “द फीडस्काई” है, जिसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोअर्स हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो 7 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे करीब 1 करोड़ लोगों ने देखा। इसके बाद ही यह सेवा चर्चा में आई। कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है- ‘शिकायतें सुनकर कार्यस्थल को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है।’
यहां आपको किराए पर डांटने वाला मिलता है। वह सीधे शिकायतकर्ता के दफ्तर में जाता है और उसके बॉस या जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई है, उससे मिलता है। वहां पहुंचते ही वह अपनी स्क्रिप्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता को उसकी समस्या के बारे में डांटना शुरू कर देता है। अगर वह दफ्तर नहीं पहुंचता है तो फोन पर भी यही सब किया जाता है। इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है। यह सेवा किस चार्ज पर मिलती है, यह तो नहीं बताया गया है, लेकिन इसके लिए माता-पिता की उम्र के लोगों को मौका दिया जाता है, जो डांटने में माहिर होते हैं।
Ravan Sleep Alone: जब हनुमान जी लंका में सीता माता की खोज कर रहे थे,…
India News(इंडिया न्यूज)Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला 2025 चल…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: भिंड में सट्टे के कारोबार से जुड़ा एक मामला सामने …
Rohit sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: पति की प्रताड़ना से तंग आकर 1 महिला ने अपने दोनो…
Viral Video: हाल ही में एक गर्भवती महिला ने एक वीडियो शेयर किया है, महिला…