India News (इंडिया न्यूज़), Youtube, नई दिल्ली: अगर आपके यूट्यूब चैनल पर भी लाखों सब्सक्राइबर हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी कड़ी मेहनत और बढ़ती शोहरत को बर्बाद कर सकती है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही को हथियार बनाकर हैकर आपकी सारी मेहनत पर पानी फैर सकते हैं। बता दें कि कई नामी यूट्यूब चैनल लगातार हैक हो रहे हैं। हैकर्स इन चैनलों को हैक करने के बाद इनके मालिकों से क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसे मांगते हैं। हैकर्स क्या करते हैं और किस तरह से आपको सावधानी बरतनी है, इस मामले में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ.वंदना गुलिया ने कुछ अहम जानकारी दी है।
डॉ.वंदना गुलिया के अनुसार हैकर्स ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सिक्योरिटी लेयर को भी बाईपास कर लिया है। ऐसे में यूट्यूब चैनल चलाने वालों को सावधान रहना चाहिए।
अब तक कॉमेडियन तन्मय भट्ट, अबू रोजिक और ऐश्वर्या मोहनराज जैसे लोगों के चैनल हैक हो चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हैकर्स सिर्फ उन्हीं यूट्यूब चैनल को निशाना बना रहे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या ज्यादा है।
डॉ.गुलिया ने बताया है कि अपने यूट्यूब चैनल को हैक होने से बचाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने पासवर्ड की प्राइवेसी को बरकरार रखें। अकाउंट में लोकेशन के बैरियर लगाएं और कंटेंट वायलेशन का दावा करने वाले ई-मेल्स को अच्छी तरह से जांच लें। नहीं तो आपकी कड़ी मेहनत से बनाए गए चैनल और सब्सक्राइबर्स को हैकर्स आसानी से कोई लूट सकते हैं।
ये भी पढ़ें- डिज्नी+हॉटस्टार का बड़ा तोहफा, दर्शक मुफ्त में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup के मैच
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…