India News (इंडिया न्यूज़), Prayagraj News: देश में पिछले कुछ महीनों से रेल हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है।पिछले साल उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। रेल हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो लोगों ने शेयर किए जिसमें रेलवे के पटरियों से छेड़छाड़ का दावा किया गया था। वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के यूट्यबर के ऐसा कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह कथित तौर पर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। जब मामला यूपी पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि प्रयागराज में युवक ने रेलवे ट्रैक पर तमाम चीजों के साथ रील बनाई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यह रील जैसे ही वायरल हुई पुलिस ने उसे खोजना शुरू कर दिया और गिरफ्तार भी कर लिया। सोशल मीडिया इस यूट्यूबर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि वह अपने वीडियो पर व्यूज लाने के लिए कुछ भी कर रहा है। कभी कभी रेलवे ट्रैक पर साइकिल रख दे रहा है तो कभी रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखता नजर आ रहा है। साइकिल पत्थर ही नहीं बल्कि वीडियो में युवक ट्रैक पर सिलेंडर और जिंदा मुर्गी तक रखता हुआ मजर आया। यूट्यूबर को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि इनसब चिजों के रेलवे ट्रैक पर रखने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
‘तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड हैं…,’ये कह युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकू से किया हमला
यूट्यूबर की इन सब हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो कई यूजर यूपी पुलिस को टैग करके यूट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाया। RPF ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज की है और उसके चैनल के सभी वीडियो की जांच भी कर रही है। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है।
खतरनाक दिखने वाले The Great Khali की क्यूट फैमिली, सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…