India News (इंडिया न्यूज), Sohaib Chaudhary Video: Pakistan के भीतर भारत और हिंदुओं के लिए कितनी नफरत है ये बात एक बार फिर साबित हो गई है। आए दिन हो रहे आतंकी हमलों की वजह से पाकिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं। अपने देश के हालात से निपटने की बजाय पाकिस्तान की शाहबाज सरकार हर दिन अलग-अलग मुद्दों पर अपने लोगों को भड़का रही है। पाकिस्तान हाल ही में बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक और सेना के काफिले पर हुए हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तानी सरकार ने लोगों के मन में इतनी नफरत भर दी है कि वे कश्मीर को लेकर जिहाद की बात करने लगे हैं।
‘हिंदुओं को मारेंगे…’
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वहां के लोगों से पूछा कि क्या वे कश्मीर जाना चाहेंगे, जिस पर वहां के लोगों ने भड़काऊ जवाब दिए। एक व्यक्ति ने कहा, “इंशा अल्लाह… हम वहां जरूर जाएंगे। हम वहां जाकर हिंदुओं और काफिरों को मारेंगे। हिंदुओं को मारना पुण्य का काम है। हम इस्लाम के घर में पैदा हुए हैं। हमें सिखाया गया है कि जहां कलमा का नाम है, जहां मुसलमानों का नाम है, वहां जान कुर्बान है। अगर हम शहीद हो गए तो जन्नत जाएंगे।”
महंगाई पर पाकिस्तानियों को अजीबोगरीब जवाब
पाकिस्तान में महंगाई के बारे में पूछे जाने पर उस व्यक्ति ने कहा, ‘हम गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, ऐसे में हम क्या कर सकते हैं। चाहे मैं रोऊं या कोई और रोए, महंगाई कम होने वाली नहीं है।” दूसरे व्यक्ति ने कहा, “बच्चे घर में भूखे सो रहे हैं और यहां लोग चार दिन तक जलसे में जाकर खुद को अपमानित कर रहे हैं। कुरान के फैसले को गलत मत कहो। हुक्मरान भी लोगों की तरह होते हैं। अल्लाह किसी को भी सम्मान दे सकता है या अपमानित कर सकता है।”
बदलते मौसम के चलते हॉस्पिटल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर दे रहे मास्क पहनने की सलाह
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “अगर मुझे भारत में घुसने का मौका मिला तो मैं भारत को तबाह करके वापस आऊंगा। अगर कोई इस्लाम के खिलाफ काम करेगा तो क्या वे उसे छोड़ेंगे?” हालांकि, उस व्यक्ति ने महंगाई को लेकर पाकिस्तान सरकार पर भी निशाना साधा। उसने कहा कि हमारी सरकार ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा है।
तो ये है विश्व की सबसे पुरानी दाल, जो 30mm की पथरी को भी मोम की तरह गलाने की रखती है क्षमता