India News, (इंडिया न्यूज), Aadhaar KYC: आधार नंबर से जड़े धोखाधड़ी के मामले लगातार अपना पैर पसार रहे हैं। इस तरह के अपराध पर रोक लगाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नई व्यवस्था की शुरुआत की है। इसकी मदद से आप किसी भी संस्थान को आधार नंबर दिए बगैर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए केवल आपको विशेष फाइल (XML) जिप फॉर्मेट में जमा करनी होगी। आगे संस्थान खुद इस फाइल को पढ़कर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करेगा।
इस नई व्यवस्था के तहत ग्राहक का केवाईसी ब्योरा एक्सएमएल फाइल में दर्ज कर किया जाता है। इस पर डिजिटल रूप से प्राधिकरण के हस्ताक्षर होते हैं। फाइल को सिर्फ विशेष मशीन के जरिए ही पढ़ा जा सकता है। ऐसे बिना आधार नंबर बताए ही ई-केवाईसी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक्सएमएल फाइल को जिप फॉर्मेट में प्राधिकरण की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
प्राधिकरण की मानें तो ‘इस व्यवस्था में आधार की जानकारी में की गई किसी भी तरह की छेड़छाड़ का आसानी से पता संबंधित एजेंसी लगा सकेगी। केवाईसी डाटा को आधार नंबर धारक द्वारा प्रदान किए गए पासकोड के साथ जोड़ा गया है।
आपके पास अगले साल 14 मार्च तक का समय है माई आधार पोर्टल के जरिए बिना कोई शुल्क दिए अपडेट कर सकते हैं। जान लें कि डॉक्यूमेंट को myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन या किसी भी आधार केंद्र पर जाकर जमा कर सकते हैं।
पहचान के प्रमाण के रूप में मान्य दस्तावेज;
केवल पते के प्रमाण के रूप में मान्य दस्तावेज;
Also Read:-
ब्रिटिश नेशनल आर्काइव्स द्वारा मंगलवार 14 जनवरी 2025 को खुफिया एजेंसी MI5 के ये दस्तावेज…
India News(इंडिया न्यूज़) steve jobs letter kumbh: एप्पल शुरू करने से पहले स्टीव जॉब्स भारत…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की उत्तम नगर सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी…
Sarfaraz Khan: गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद सरफराज खान पर धोखाधड़ी का आरोप…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: पीपलखूंट उपखंड के ग्राम पंचायत नालपाड़ा में स्थित उप…
Home Remedies To Avoid Leg Cramps: पैरों में ऐंठन एक सामान्य समस्या है, जो खासकर…