India News (इंडिया न्यूज़), Debit Card: कई बार ऐसा होता है जब हम पैसे निकालने के लिए एटीएम जाते हैं लेकिन डेबिट कार्ड कैरी करना भूल जाते हैं। तब हमें बहुत परेशानी होती है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि काश ऐसा होता कि बिना कार्ड के ही एटिएम से हम पैसे निकाल पातें। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। जो कि बहुत ही आसान है।
RBI गाइडलाइन
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से पैसे निकालने के लिए आपको डेबिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों पर नजर डालें तो , कार्डधारक देश के सभी बैंक एटीएम से इंटर ऑपरेबल कार्डलेस नकद निकासी कर सकते हैं।
How to Apply Driving Licence: लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना है ऑनलाइन अप्लाई? ये है आसान तरीका
ऐसे निकाले बिना कार्ड के पैसे
- इसके लिए सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के ऐप में लॉगिन कर लें। जैसे कि एचडीएफसी के लिए एचडीएफसी बैंक में लॉगिन करना होगा, या फिर एसबीआई के लिए एसबीआई योनो या योनो लाइट डाउनलोड करना होगा।
- बैंक क्रेडेंशियल्स को डालकर अपने खाते में लॉग इन कर लें।
- लॉग इन हो जाने के बाद ‘UPI QR कैश’ कार्यक्षमता पर जाना होगा।
- अब एक सिंगल-यूज़ डायनामिक क्यूआर कोड जनरेट होगा।
- उसका उपयोग एटीएम से कैश निकालने के लिए करें।
- इसके लिए एटीएम स्क्रीन पर ‘क्यूआर कैश’ का विकल्प चुनें।
- अब कैश निकालने के लिए दो विकल्प आएंगे, यानी 2,000 रुपये और 4,000 रुपये। अपनी जरूरत के अनुसार चुनें।
- अब योनो ऐप में ‘क्यूआर कैश विदड्रॉल’ विकल्प को यूज करें
- एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करें।
- अब एटीएम से नकदी निकल जाएगी।
कौन कर सकता है यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल
कोई भी शख्स जो यूपीआई एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड है, इसका इस्तेमाल कर सकता है। वो या तो एंड्रॉयड पर या आईओएस फोन पर यूपीआई ऐप की मदद से यह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यूपीआई-एटीएम का एक बड़ा फायदा यह है कि कार्ड की स्किमिंग का इसमें रिस्क नहीं होता है। यह उन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगा जहां पारंपरिक बैंकिंग बुनियादी ढांचा और कार्ड की पहुंच लिमिटेड है।
Traffic Challan: क्या आपका भी ट्रैफिक पुलिस ने काटा है गलत चालान? उठाएं ये कदम