India News (इंडिया न्यूज़), Driving License: हमारा ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) यदि कहीं खो जाता है तो हम इसकी वजह से काफी परेशान हो जाते है। लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस खोने के बाद आसानी से आप डुप्लीकेट लाइसेंस बनवा सकते हैं। बता दें कि डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए आप (RTO) में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या होता है डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस?
आखिर ये डुप्लीकेट लाइसेंस क्या होता है? तो हम बता दें कि यह ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी होती है, जो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा दी जाती है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि लाइसेंस की कॉपी तभी दिया जाता है, जब ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस खो गई हो, क्षतिग्रस्त हो गई हो या फिर चोरी हो गई हो। डुप्लीकेट डीएल ठीक वैसे ही वैध है जैसे ओरिजनल लाइसेंस। आज हम आपको यहां पर ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online DL) की पूरी प्रक्रिया क्या है, बताएंगे।
Car Care Tips: जानिए चलती कार में क्यों लगती है आग, रखें इन बातों का खास ध्यान
गुम हो जाए DL तो क्या करें?
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है तो आपको इन 3 स्टेप्स का पालन करना होगा।
Step 1- लाइसेंस गुम होने के बाद सबसे पहले अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर (F.I.R.) दर्ज करवाए।
Step 2- डुप्लीकेट DL के लिए जरुरी दस्तावेजों को इकट्ठा करें।
Step 3- ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड से (RTO) में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
Flex-Fuel Vehicles: क्या है फ्लेक्स फ्यूल? यहां समझिए इसके फायदे-नुकसान
ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन?
- परिवहन सेवा पोर्टल पर जांए (https://sarathi.parivahan.gov.in)
- डीएल ‘सर्विस’ चुनें (यह आपको नए पेज पर ले जाएगा, जहां राज्य का चुनाव करें)
- ‘अप्लाई फॉर डुप्लीकेट लाइसेंस’ पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरें (यहां आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी)
- सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, (FIR कॉपी, पहचान पत्र, फोटो, एड्रेस प्रूफ)
- निर्धारित फीस का भुगतान करें, (फीस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर भिन्न हो सकती है।)
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें (आपको RTO जाना होगा जहां डॉक्यूमेंट या बायोमेट्रिक डाटा दर्ज होगा।)
- एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रेक करें (आप एप्लीकेशन नंबर या रेफरेंस नंबर से DL के स्टेट्स को ट्रैक कर सकते हैं।)
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें। (एप्लीकेशन अप्रूव्ड होने के बादर जिस्टर्ड पते पर DL भेज दिया जाता है।)
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस
बता दें कि गुम हुए ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए 200 रुपये की देनी होती है। वहीं स्मार्ट कार्ड वर्जन की जरुरत है, तो आपको इसके लिए 400 रुपये देने पड़ेंगे।
बिना दुर्घटना हुए खुल रहा एयरबैग, इस गाड़ी को चलाने वालों में डर का माहौल