होम / Hajj Pilgrimage 2024: हज यात्रा करने की तैयारी, ऐसे करें आवेदन, इन पेपरर्स की होगी जरुरत

Hajj Pilgrimage 2024: हज यात्रा करने की तैयारी, ऐसे करें आवेदन, इन पेपरर्स की होगी जरुरत

Shanu kumari • LAST UPDATED : December 11, 2023, 3:23 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Hajj Pilgrimage 2024: हज समुदाय की ओर से तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई है। यह अगले 17 दिनों तक चलेगी। जो लोग हज सामुदायिक तीर्थ यात्रा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे 20 दिसंबर, 2023 तक और उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। यात्रा के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाना होगा। पंजीकरण के लिए आप हज सुविधा ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। तीर्थयात्रियों से हज समिति की वेबसाइट पर हज नीति को पढ़ने का भी अनुरोध किया जाता है।

  • 20 दिसंबर, 2023 तक कर सकते हैं आवेदन
  • हज यात्रा समुदाय के प्रमुख अयूब डायर ने दी जानकारी 

इतने लोगों को मिलता है मौका

तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदकों के पास पासपोर्ट होना चाहिए। जो 31 जनवरी 2025 तक वैध हो। हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली ने कहा कि यात्रा का किराया अभी तय नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उदयपुर डिविजन से हर साल 5000 से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं। जिनमें से 1000 से 1200 लोगों को यात्रा में शामिल होने का मौका मिलता है। जिला हज यात्रा समुदाय के प्रमुख अयूब डायर ने कहा कि सरकार हर साल तीर्थयात्रियों को लगभग 1500 से 2100 रियाल देती थी। लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। समिति ने तीर्थयात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार सऊदी मुद्रा प्राप्त करने के लिए कहा है।

निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत 

हज यात्रा पर जाने के लिए आपको मेडिकल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड और मूल निवास प्रमाण पत्र चाहिए। हज 2024 का आयोजन हज नीति 2023, दिनांक 29.11.2023 के तहत किया जा रहा है। इस्लाम में हज को सबसे महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा माना जाता है। यह यात्रा सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में होती है। प्रत्येक मुस्लिम पुरुष या महिला को अपने जीवन में कम से कम एक बार इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
Lok Sabha Elections: ‘भारत को कमजोर करने में कुछ देशों का हाथ’, पीएम मोदी ने कर्नाटक में लगाया बड़ा आरोप -India News
Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News
Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
ADVERTISEMENT