India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway Ticket: भारतीय रेलवे का टिकट बुक करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर IRCTC ने नया सिस्टम लाया है। जिससे ट्रेन टिकट बुक करना और भी आसान हो गया है। IRCTC, NPCI और CoRover ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में UPI के लिए कन्वर्सेशनल वॉयस पेमेंट सर्विस लॉन्च की है। पेमेंट गेटवे के साथ इंटीग्रेटेड इस नए फीचर की मदद से भारतीय रेलवे के ग्राहक IRCTC पर ट्रेन टिकट के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करके या कॉल पर अपना UPI ID या मोबाइल नंबर टाइप करके भुगतान कर सकते हैं। यह सारा काम भारतीय रेलवे के लिए AI वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA के जरिए होगा।
बता दें कि, जब किसी मोबाइल नंबर से कॉल करके टिकट बुक किया जाता है। तब वॉयस पेमेंट सिस्टम अपने आप उस नंबर से रजिस्टर्ड UPI से भुगतान करने का ऑप्शन देता है। UPI ID मिलने के बाद यह यूजर के डिफॉल्ट UPI ऐप के जरिए भुगतान करने का अनुरोध करता है। आसान और लचीला भुगतान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यह फीचर यूजर को ट्रांजेक्शन टाइम फ्रेम के अंदर अपना मोबाइल नंबर या UPI ID अपडेट करने की सुविधा भी देता है।
BJP को लेकर PM Modi ने किया बड़ा दावा, पार्टी के सदस्यता अभियान में कही यह बात
साथ ही कंपनियों का कहना है कि यह तकनीक पहली संवादात्मक वॉयस पेमेंट प्रणाली है। जो व्यापारियों को UPI का उपयोग करके भुगतान करने में सक्षम बनाती है। यह प्रणाली न केवल भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करती है, बल्कि लेन-देन को पहले की तुलना में तेज़ और आसान बनाती है।
बता दें कि, UPI और BharatGPT से लैस इस टॉकिंग वॉयस पेमेंट विकल्प को IRCTC और भारतीय रेलवे के लिए AI वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA के साथ भी जोड़ा गया है। अब उपयोगकर्ता सिर्फ़ अपनी आवाज़ का उपयोग करके टिकट बुक कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया आसान, तेज़ और अधिक सुविधाजनक हो गई है।
सरकार इसे गंभीरता से…, कंगना रनौत की Emergency को टालने के बाद सरकारी सूत्रों ने दिया बयान
India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…
Lucky Thing Keep In Your Purse: पर्स में गौमती चक्र या अन्य शुभ वस्तुएं रखने से…
Shia vs Sunni Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम के बागान बाजार में शिया…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…