India News (इंडिया न्यूज),Maiyya samman Yojna: झारखंड सरकार ने सोमवार 3 मार्च को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। अब इस बजट के पेश होने के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में कहा कि मैं सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहा हूं। अब इस बजट के साथ ही झारखंड में मैनिया सम्मान योजना की चर्चा भी तेज हो गई है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड की महिलाओं के खातों में जल्द ही 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। काफी समय से सवाल उठ रहे थे कि योजना का पैसा कब ट्रांसफर किया जाएगा। इसको लेकर विधानसभा में वित्त मंत्री से सवाल भी किया गया।
आपको बता दें कि झारखंड में सरकार ने वर्ष 2025-26 में मैनिया सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ रुपये का बजट रखा है। साथ ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने योजना का लाभ पात्र महिलाओं को देने का आश्वासन दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि होली से पहले यानि 14 मार्च से पहले मैना सम्मान योजना की 3 महीने की किस्त 7500 रुपये के रूप में पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य की पात्र महिलाएं लंबे समय से योजना के पैसे का इंतजार कर रही हैं।
Maiyya samman Yojna: होली से पहले चमकेंगे इस राज्य की महिलाओं के चेहरे
वित्त मंत्री ने विधानसभा में कई सवालों के जवाब दिए। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। मैनिया सम्मान योजना की राशि के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि पैसे जमा न होने के पीछे कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं। आपको बता दें कि योजना की राशि पहले 1000 रुपए थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया था। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। यह योजना उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करती है और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है।