India News(इंडिया न्यूज),Packed Water: हमारे जीवन में पानी का योगदान सर्वोपरी है। जिसका कोई मोल नहीं है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन दिनों बंद बोतल के अंदर के पानी अलग तरह के होते है। जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों कही सफर के दौरान या फिर सामान्य समय में भी हम पानी का बोतल खरीद के पानी पीते है। तो आपके जानकारी और अच्छे सेहत के लिए बता दें कि, पानी के काला बाजारी के चपेट में आने बचे और शुद्ध पानी खरीदकर अपना ख्याल रखे। बता दें कि, बिसलेरी से लेकर किनले जैसी कंपनियां देश में अपनी जगह बना चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्षेत्र में नामी और रजिस्टर्ड कंपनियों के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो नकली पानी का बिजनेस कर रही हैं।

कैसे करें पहचान?

जानकारी के लिए बता दें कि, बोतलों पर छपे ISI मार्क के कोड के माध्यम से आप असली और नकली पानी की पहचान कर सकते हैं। अगर आप 20 रुपये की बोतल खरीदते हैं, तो उस पर छपे IS-14543 कोड से आप यह जान सकते हैं कि वह पानी ठीक है या नहीं। यह तकनीक शायद पानी के बोतल के कवर को देखकर पता नहीं चलती, लेकिन यह बताया जा सकता है कि बोतल में बनाई गई है वह उचित है या नहीं।

BIS Care ऐप का करें इस्तमाल

जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों पानी की काला बजारी इस तरह से बढ़ गया है कि, सेम तरह का कोड इस्तेमाल कर मार्केट में कई कंपनियां फर्जीवाड़ा कर रही है, लेकिन आप BIS Care नामक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पहचान सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप बोतल में बंद पानी के स्वास्थ्य को और उसकी मानकता को जान सकते हैं, जैसे कि यह कहां पैक किया गया है और इसमें कौन-कौन से मिनरल्स इस्तेमाल किए गए हैं।

ये भी पढ़े