India Today (इंडिया न्यूज), Ration Card Scheme: भारत सरकार नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती है। साथ ही सरकार अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती रहती है। सरकार की अधिकतर योजनाएं गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं। केंद्र सरकार गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराती है। सरकार मुफ्त राशन योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को राशन देती है। लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार पहले राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल देती थी। लेकिन अब सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब मुफ्त चावल नहीं मिलेगा। बल्कि मुफ्त चावल की जगह सरकार अब 9 जरूरी चीजें देगी। आइए जानते हैं अब राशन कार्ड धारकों को कौन-कौन सी मुफ्त चीजें मिलेंगी।
बता दें कि, भारत सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत देश के 90 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है। इन लोगों को पहले मुफ्त चावल दिया जाता था। लेकिन अब सरकार के नए फैसले से मुफ्त चावल मिलना बंद हो जाएगा। अब सरकार मुफ्त चावल की जगह राशन कार्ड धारकों को 9 जरूरी चीजें देगी।इन चीजों में गेहूं, दालें, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले शामिल हैं। सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। इससे लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
महिलाओं के लिए मोदी सरकार लाई ये खास स्कीम, बिना ब्याज मिलेंगे लाखों रूपये, जानें क्या है प्रक्रिया?
दरअसल, अगर आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। लेकिन अगर आप राशन कार्ड बनवाने के पात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दफ्तर में जाना होगा। आप चाहें तो खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरना होगा। साथ ही आपसे जो संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्हें भी आवेदन के साथ अटैच करना होगा। इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी राशनिंग ऑफिस में जमा कराना होगा। इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारियों और आपके आवेदन का सत्यापन करेगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा और आप इस पर मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे।
लहसुन सब्जी है या मसाला, जानिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या दिया सही जवाब?
Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली एक पारी को छोड़कर अबतक फ्लॉप रहे हैं।…
प्यू रिसर्च सेंटर के एक अध्ययन में मुसलमानों की बढ़ती आबादी के पीछे युवा औसत…
Budget 2025: केंद्र सरकार बजट में ईपीएफओ में प्राइवेट नौकरी करने वालों की बेसिक सैलरी…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के श्रावस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना पर…
Sonu sood: सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया उन्हें कई बार राजनीति में…