India News(इंडिया न्यूज़),Smoking in Car:अगर आप कार चलाते समय सिगरेट पीने के शौकीन हैं, तो यह आदत आपको भारी पड़ सकती है। भारत में कार चलाने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत कई नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना हर वाहन चालक के लिए जरूरी है। आमतौर पर लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होने वाले जुर्माने से तो वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार में सिगरेट पीने पर भी जुर्माना हो सकता है?
इतना लगेगा फाइन
Smoking in car
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा DMVR 86.1(5)/177 के तहत अगर कोई व्यक्ति कार के अंदर सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर वही व्यक्ति दोबारा इस गलती को दोहराता है, तो जुर्माने की रकम बढ़कर 1500 रुपये तक हो सकती है। यही नहीं, अगर बार-बार यह गलती होती है, तो जुर्माना और भी बढ़ सकता है।
‘मुसलमानों के लिए कुर्बानी दे देंगे लेकिन…’, वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए सपा नेता? तिलमिला उठी BJP
जानलेवा हो सकती है आपकी गलती
सिर्फ जुर्माने तक ही बात खत्म नहीं होती। अगर आप सीएनजी कार चलाते हैं और उसके अंदर सिगरेट पीते हैं, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। सीएनजी कार में अगर गैस लीक हो रही हो और उसी वक्त अगर आपने सिगरेट जलाई, तो ब्लास्ट हो सकता है, जिससे आपकी जान पर बन सकती है।
कैंसर जैसी बड़ी बिमारियों का बनता है कारण
इसके अलावा सिगरेट पीने के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव किसी से छिपे नहीं हैं। इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सिर्फ जुर्माने से बचने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भी कार में सिगरेट पीने की आदत छोड़ना जरूरी है। तो अगली बार अगर आप कार में सिगरेट जलाने का सोच रहे हैं, तो जुर्माने और जानलेवा खतरे को याद करिए और इस आदत से दूरी बना लीजिए। सुरक्षा और सेहत, दोनों के लिए सतर्क रहना ही समझदारी है!