India News UP (इंडिया न्यूज़), Viral News: आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया का भूत चढ़ा हुआ है। ऐसे में लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। कुछ भी उल्टा- सीधा वीडियो बन दे रहे है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कांसगंज से सामने आया है। जहां एक शख्स बीच सड़क खुद के मरने का वीडियो बना रहा था। फिर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के राज कोल्ड स्टोर चौराहे का है, जहां युवक ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बीच सड़क पर पुलिस बैरियर स्टॉपर लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और मरने का नाटक करते हुए रील वीडियो शूट कर लिया।
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अखिलेश यादव को दी नसीहत, कहा – अपने साथ चमचे नेता बैठा रखे….
वायरल वीडियो में युवक पूरी तरह से मृत अवस्था में कफन में लिपटा हुआ सड़क पर पड़ा था और लोग उसके पास से गुजर रहे थे। कुछ लोग खड़े होकर उसे देख रहे हैं जबकि एक युवक कैमरे से रील शूट कर रहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एसपी ने लगाई फटकार
कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बना रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रील बना रहे शख्स का नाम मुकेश बताया जा रहा है जो कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट का रहने वाला है।
गांव के लड़के से शादी करने पर मिल रहे इतने रुपए, सरकार की इस योजना से लड़कियां हो जाएंगी मालमाल