India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा की। CM योगी ने एक बार फिर से महाकुंभ के विकास कार्यों की डेट लाइन आगे बढ़ाई जाएगी। समीक्षा बैठक में CM योगी ने 30 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि CM योगी ने 5 जनवरी तक सभी संस्थाओं को जमीन आवंटन का कार्य पूरा करने का आदेश दिया।

आवंटित किए जाने का लक्ष्य दिया

CM ने कहा सनातन गौरव महाकुंभ की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। अब तक 20 हजार से ज्यादा संतों, संगठनों और संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। सभी 13 अखाड़ों, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और खाक चौक, प्रयाग वाल सभा और अन्य संस्थाओं को जमीन आवंटित की गई है। CM योगी ने 5 जनवरी तक नयी संस्थाओं को जमीन आवंटित किए जाने का टारगेट दिया है।

30 पांटून ब्रिज बनकर तैयार होंगे

आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए डबल इंजन की सरकार ने हर संभव तैयारी की है। 30 दिसंबर तक सभी 30 पांटून ब्रिज बनकर तैयार होंगे। महाकुम्भ मेले में चकर्ड प्लेट 651 किलोमीटर बिछनी है। 330 किलोमीटर की चकर्ड प्लेट बिछ गई है। साइनेज युद्ध स्तर पर 250 पर लगाए गए हैं। 641 स्थानों पर शहर में साइनेज लगाए जा रहे हैं।

क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक