India News (इंडिया न्यूज) up news: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी से दस दिन पहले एक युवती का मंगेतर उसे शेरवानी और लहंगा सिलवाने के बहाने अपने साथ ले गया। कुलदेवी मंदिर ले जाने के बहाने वह उसे जंगल में सुनसान जगह पर ले गया और उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की और उसे मरा समझकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
क्या है पूरा मामला
युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ हत्या के प्रयास और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आरोपी मंगेतर अनूप को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल है। फिलहाल वह राजस्थान में तैनात है। गोरखनाथ थाने के चकसा हुसैन पचपेड़वा की युवती की शादी चार दिसंबर को गुलरिहा के आबादी सखनी टोला पोखरिहा निवासी अनूप चौहान से होनी थी। 20 नवंबर को परिजनों ने दहेज में सात लाख रुपये नकद व सामान देकर तिलक की रस्म पूरी की। सोमवार की सुबह अनूप चौहान अपनी होने वाली पत्नी के घर पहुंचा और शेरवानी व लहंगा सिलवाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया।
करीब तीन बजे युवती के पिता को किसी राहगीर से मोबाइल नंबर पर सूचना मिली कि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल अवस्था में टिकरिया जंगल में एक मंदिर के पास पड़ी मिली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवती को भटहट सीएससी ले आई, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीड़िता की मां का आरोप है कि अनूप चौहान उसे कुलदेवी दिखाने के बहाने जंगल में ले गया और मारपीट करने के बाद जान से मारने की नीयत से दुपट्टे से गला घोंट दिया। उसे मरा समझकर वहीं छोड़कर भाग गया।
होश में आने पर घायल ने राहगीरों की मदद से परिजनों और पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी मंगेतर अनूप को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के बयान और अन्य पहलुओं पर जांच करने पर पता चला कि उसने युवती की हत्या का प्रयास किया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह अलग कहानी बता रहा था।
संभल हिंसा के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान ‘मस्जिदें मंदिर तोड़कर बनी…’
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: अजमेर के बीसलपुर परियोजना के तहत केकड़ी से अजमेर तक…
Varanasi News: वाराणसी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेला युवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी…
Nuclear Bomb Cost: अब तक दुनिया के सिर्फ 9 देश ही परमाणु बम बनाने में…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Heart Attack Death: जयपुर में हार्ट अटैक से जुड़ी दो दिल…
Gangajal Mixed with Cyanide Case: TV सीरियल देख तांत्रिक की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह…