गणेश चतुर्थी पर योगी सरकार ने लिया फैसला
इंडिया न्यूज, मथुरा:
योगी सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 10 वर्ग किमी क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। अब इस 10 वर्ग किमी तीर्थ स्थल क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। योगी सरकार ने ब्रज में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले योगी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संतों के कहने पर मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने को कहा था। योगी ने कहा था कि इस धंधे से जुड़े लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। वहीं अब गणेश चतुर्थी के मौके पर मथुरा के 10 वर्ग किमी क्षेत्र शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि काफी समय से मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किए जाने की मांग उठा रही थी। अब सरकार द्वारा लिए इस निर्णय से भक्तो और ब्रज के संतों में खुशी की लहर है।