11th Student Blew herself up with a Firearm in Banda

इंडिया न्यूज, बांदा :
11th Student Blew herself up with a Firearm in Banda : मां की डांट से नाराज 11 वीं की छात्रा ने तमंचे से खुद गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के बाद परिजनों समेत पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तमंचे की आवाज सुनकर छोटी बहन पहुंची 11th Student Blew herself up with a Firearm in Banda

बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अलिहा निवासी संजय उर्फ गुड्डू की 17 वर्षीय पुत्री खुशी मुरवल गांव के इंटर कालेज में कक्षा 11 वीं की छात्रा थी। दोपहर एक बजे उसने कमरे में रखे तमंचे से अपने पेट में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर घर में मौजूद उसकी छोटी बहन मौके पर पहुंचीं तो वह जमीन पर लहूलुहान मिली। बहन ने इसकी जानकारी मां को दी। शोर मचाने पर पड़ोसी व आसपास रहने वाले पारिवारिक लोगों मदद के लिए पहुंचे। परिजन उसे अस्पताल लेकर आ रहे थे तब तक उसकी मौत हो गई।

देर तक सोने पर लगाई थी डांट

मां ने बताया कि घर में महाशिवरात्रि के पहले सफाई चल रही है। बेटी खुशी सुबह साढ़े आठ बजे तक सो रही थी। उसने बेटी को सफाई में दादी का हाथ बंटाने के लिए कहा था। डांट से नाराज होकर उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली।

पिता थे घर से बाहर 11th Student Blew herself up with a Firearm in Banda

घटना के समय उसके पति बाहर गए थे। पड़ोसियों ने सबसे पहले 112 नंबर को फोन कर उन्होंने घटना की सूचना दी थी। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम ध्ष्टया मामला घरेलू डांट से नाराज होकर खुदकुशी करने का आया है। पुलिस घर में मिले तमंचा समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE