होम / 11th student Shot dead in Etawah : इटावा में 11 वीं छात्र के तीन गोली मारकर हत्या

11th student Shot dead in Etawah : इटावा में 11 वीं छात्र के तीन गोली मारकर हत्या

Ajay Dubey • LAST UPDATED : February 25, 2022, 11:57 am IST

11th student Shot dead in Etawah 

इंडिया न्यूज, इटावा :
11th student Shot dead in Etawah : ग्वालियर बाईपास पर इटावा सफारी पार्क के पास 11 वीं छात्र के गर्दन में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो गोलियां गर्दन मे फंसी मिली जबकि एक छूकर निकल गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कुछ लोग घर से बुला ले गए थे 11th student Shot dead in Etawah

इटावा के सलीम वारसी पुत्र अच्छन वारसी निवासी कबीरगंज ने बताया कि सबसे छोटे बेटे 17 वर्षीय फैज वारसी उर्फ आसिफ घर पर था। सलीम ने बताया कि फैज इस्लामिया इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था। रात नौ बजे कुछ लोग घर पर आए और उसके पुत्र को फोन करके बाहर मिलने को बुलाया। बेटे ने पांच मिनट में आने की बात कही। काफी देर तक बेटे के आने पर परिजनों ने बाहर निकलकर देखा, तो वह कहीं नहीं दिखाई दिया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह उसका शव सफारी पार्क के पास मिलने की सूचना मिली।

सुलह करने के लिए फैज को मिली थी धमकी 11th student Shot dead in Etawah

उनके दो बेटों सलमान व बिलाल के बाद तीसरे नंबर का बेटा था। उससे छोटी बेटी मुस्कान है। आरोप लगाया कि फैज की साजिश के तहत गोली मारकर हत्या की गई है। इससे पूर्व खादिम अब्बास निवासी कटरा साहब खां द्वारा धमकी दी गई थी कि मुकदमे में सुलह कर लें। उन्होंने 10 लोगों को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सिविल लाइन थाना अंतर्गत स्थित इटावा सफारी पार्क के पास सुबह शव देखे जाने पर सूचना पर एएसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह और थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

READ ALSO: Russian Army will Camp in Donetsk and Luhansk : रूस की सेना डोनेत्स्क और लुहांस्क में डालेगी डेरा, दुनिया में हलचल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE

 

लेटेस्ट खबरें

RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में हुई छापेमारी
Ali Fazal और Richa Chadha खुद का फैशन ब्रांड करेंगे लॉन्च, लखनऊ के स्थानीय कारीगरों को देंगे रोजगार
World’s largest snake: दुनिया का सबसे बड़ा सांप अमेज़न के जंगलों में पाया गया मृत, गोली मारे जाने की संभावना
RR vs DC Toss Update : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
Voting Percentage: 2024 चुनाव में बन सकता है मतदान का रिकॉर्ड, जानें आजादी से लेकर अबतक कितना आया अंतर
IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर आउट
ADVERTISEMENT