India News (इंडिया न्यूज़), 15 August 2023: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर लाल किले में होने वाले समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था को पूरा कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली परेड को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही है 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इसके बाद 15 अगस्त को परेड निकाली जाएगी इन दोनों ही दिनों पर गाजियाबाद से दिल्ली में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गाजियाबाद पुलिस ने इस फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा बंद किए गए मार्ग के विकल्प में रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 अगस्त की रात 8:00 से लागू होगा जो 13 अगस्त को होने वाले रिहर्सल परेड की समाप्ति तक जारी रहेगा। वहीं, दूसरे चरण का डायवर्जन 14 अगस्त की रात 8:00 से 15 अगस्त को होने वाली फाइनल परेड के खत्म होने तक लागू रहेगी। हालांकि, इस डायवर्जन आवश्यक सेवा वस्तुओं वाले वाहन को छूट दी गई है गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने और सुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो के इस्तेमाल की सलाह दी है।
NH-9 से यूपी गेट डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहन नगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली की तरफ से जाना प्रतिबंधित रहेगा। वही मेरठ की तरफ से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन केवल एबीएस कॉलेज तक ही जा सकेंगे जबकि पुस्तक हजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी।
ये भी पढ़ें- NCP News: शरद पवार और अजित पवार के बीच 1 घंटे तक हुई सीक्रेट मीटिंग, क्या फिर से एक होंगे चाच भतीजा?
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…