India News(इंडिया न्यूज),Ayodhya: यूपी एटीएस ने गुरुवार रात रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बाधा डालने के इरादे से अयोध्या की जासूसी कर रहे तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजस्थान निवासी शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’ के करीबी हैं। अपनी हिरासत के बाद से, पन्नू ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न लोगों को कॉल करते हुए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए अपना एक वीडियो जारी किया। यूपी एटीएस ने पन्नू को भी नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी एटीएस के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और चेकिंग के दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी HR 51-BX 3753 पकड़ी गई। स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक जब त्रिमूर्ति होटल जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि शंकर लाल दुसाद के खिलाफ 2007 से 2014 तक कुल सात मामले दर्ज थे। उन्हें साल 2016 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था और 2023 तक सात साल तक जेल में रहे।
जेल में उसकी मुलाकात लखबिंदर से हुई। लखबिंदर ने उसे अपने भतीजे पंपा से मिलवाया। पंपा ने उसे कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी सुखविंदर गिल उर्फ सुखडोल सिंह गिल उर्फ सुखदिल का व्हाट्सएप नंबर दिया था। शंकर लाल लगातार सुक्खा से व्हाट्सएप पर बात करता रहा। सुक्खा ने बताया कि खालिस्तानी समर्थकों की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ है। सुक्खा ने बदला लेने के लिए शंकर से मदद मांगी लेकिन इसी बीच सितंबर 2023 में सुक्खा की हत्या हो गई।
शंकर लाल ने कबूल किया है कि वह गैंगस्टर राजेंद्र जाट उर्फ राज ठेहट का करीबी रहा है। विदेश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह ने उन्हें निर्देश दिया था कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें अयोध्या जाकर रेकी करने और कुछ महत्वपूर्ण स्थानों के फोटो और नक्शे भेजने के लिए कहा था। पन्नू ने यह भी कहा था कि उन्हें अयोध्या में ही रहना चाहिए और वहीं उनके अगले आदेश का इंतजार करना चाहिए। पन्नू के कहे अनुसार ही घटना को अंजाम दिया जाए। इसीलिए वे जीप पर श्रीराम का झंडा लगाकर रेकी कर रहे थे। पन्नू ने कहा था कि वारदात को अंजाम देने का सामान उसे अयोध्या में ही मुहैया कराया जाएगा। शंकरलाल अपने दो साथियों के साथ आया था।
यूपी एटीएस के मुताबिक, शंकर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा में बैठे पन्नू ने ऑडियो जारी करना शुरू कर दिया। इसमें मीडियाकर्मियों को कई तरह की कॉल की गईं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। यह भी कहा गया कि अयोध्या से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके गंभीर परिणाम होंगे। शंकर ने पूछताछ में यह भी कबूल किया है कि वह पन्नू के लिए काम करता था। जिसके चलते एटीएस ने इन तीनों के साथ-साथ पन्नू के खिलाफ यूपी एटीएस थाने में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, साजिश रचने और देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। एटीएस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…