India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के जिला अंबेडकरनगर में पुलिस के तलाशी के दौरान कर के अंदर गलत काम करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमे 6 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। हाइवे पर ये सभी कार के अंदर गलत काम करते हुए पकडे गए। 6 पुरषो के बीच 1 अकेली महिला को कार से महिला सिपाहियों की मदद से बहर लाया गया। पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मौजूद पुरषो में एक बैंककर्मी था।

तलाशी के दौरान मिली आपत्तिजनक चीजे

पुलिस ने सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। सभी पर अनैतिक व्यापार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केश दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी से  7 मोबाइल, 1710 रुपये और 10 कंडोम बरामद हुए। कार पर किसी पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था। कार को भी जब्त कर लिया गया है। पकडे गए सभी आरोपियों पर अलग अलग धाराओं में केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Tirupati Prasad News: तिरुपति प्रसाद मामले में पूर्व CM रमन सिंह की आई प्रतिक्रिया- ‘यह पूरे देश के लिए…’

दूसरी घटना में भी मिली आपत्तिजनक चीजे

24 सितंबर को हुई दूसरी घटना थाना बेवाना की है, देर रात पुलिस ने जनपद के बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग में एक कार में 1 महिला के साथ 2 पुरषो को अश्लील हालत में पकड़ा। सभी को गिरफ्तार किया गया। खुद को वे लखनऊ निवासी बता रहे थे। तलाशी के दौरान 4 मोबाइल, 2600 रुपये और 3 पैकेट कंडोम मिले है। इन सभी पर भी धाराएं लगा कर गिराजतर कर जेल भेज दिया गया है।

Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से क्लर्क की मौत, पड़ोसी के घर पर मिला शव