India News (इंडिया न्यूज),Lucknow Airport News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह उस समय हड़ंकप मच गया जब 1 कार्गों विमान के लगेज की स्कैनिंग के समय सामान में से 6 महीने का भ्रूण बरामद हुआ। इस भ्रूण को लखनऊ से मुंबई कोरियर कंपनी के जरिए जांच पड़ताल के लिए भेजा जा रहा था। इस घटना ने एयरपोर्ट पर कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि ये भ्रूण 1 डिब्बे में बंद करके कोरिया कंपनी के जरिए मुंबई भेजा जा रहा था। कार्गों में लगेज भरने के समय जब सामान की स्कैनिंग की गई तो ये भ्रूण बरामद हुआ। जिसके बाद कार्गो स्टाफ ने तुंरत एयरपोर्ट पर तैनात CISF को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोरियर कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आपको बता दें कि पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला है कि लखनऊ के दंपत्ति ने IVF करवाया था। उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। इस पूरे मामले में कोरियर कंपनी की गलती भी सामने निकलकर आई है। कोरियर कंपनी को ये भ्रूण रोड के रास्ते भेजना था लेकिन, गलती से इस डिब्बे को कार्गो में भेज दिया गया।
बता दें कि इस बारे में जानकारी देते हुए DGP सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक 6 महीने का भ्रूण मिला है। ये भ्रूण डिब्बे में बंद करके ले जाया जा रहा हैं पुलिस ने इस मामले में कोरियर कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डिब्बे पर मुंबई का एड्रेस लिखा था और भेजने वाले का एड्रेस लखनऊ है। अभी तक की पूछताछ में सामने निकलर आया है कि भ्रूणको परीक्षण के लिए मुंबई भेज रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर कूड़े में…
Rahu Grah Gochar 2025: इस नए साल में राहु का गोचर इन राशियों के लिए…
मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.27 डिग्री सेल्सियस दर्ज…
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ…
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…