73 kg Silver Connection with Indira Gandhi
इंडिया न्यूज़, लखनऊ। यूपी के बिजनौर कोषागार में पिछले 50 सालों से 73 किलोग्राम चांदी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अमानत के तौर पर रखी गई है। आज के समय के हिसाब 73 किलो चांदी की कीमत 34 लाख के आसपास है। वहीं इसका इंदिरा गांधी से संबंध होने के चलते भी इसको लेकर गांधी परिवार की तरफ से कोई दावा नहीं किया गया है।
इंदिरा गांधी से कनेक्शन: दरअसल कालागढ़ डैम के शुरू होने से करीब दो साल पहले 1972 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी बिजनौर जिले के दौरे पर गई थीं। इस दौरान बिजनौर की जनता ने उन्हें चांदी से तौला था। चांदी करीब 64 किलो थी। इसके अलावा वहां के लोगों ने उन्हें उपहार स्वरूप कुछ और भी चीजें भेंट की थी। जिससे चांदी बढ़कर 73 किलो हो गई।
बता दें कि इन उपहारों को इंदिरा गांधी ने अपने साथ ले जाने से मना कर दिया था। ऐसे में यह अमानत के तौर पिछले 50 सालों से बिजनौर के कोषागार में सुरक्षित है। कोषागार के अधिकारियों की तरफ से चांदी को लौटाने के लिए कई पत्र भी लिखे गये लेकिन इनका कोई जवाब नहीं मिला।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube